अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, विश्व कप में 6ठी बार उलटफेर का शिकार हुई इंग्लैंड, पहले नीदरलैंड और आयरलैंड से खा चुकी है मात

By: Rajesh Bhagtani Sun, 15 Oct 2023 10:23:49

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, विश्व कप में 6ठी बार उलटफेर का शिकार हुई इंग्लैंड, पहले नीदरलैंड और आयरलैंड से खा चुकी है मात

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार 15 अक्टूबर को सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। मौजूदा विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड को अफगानिस्तान की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पूरी तरह से पछाड़ दिया।


afghanistan created history,england became the victim of upset for the sixth time in the world cup,world cup 2023

इंग्लैंड की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम बहुत बड़ी जीत मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के 80 रन की शानदार पारी की बदौलत 284 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी इंग्लिश टीम को चारों खाने चित कर दिया।

afghanistan created history,england became the victim of upset for the sixth time in the world cup,world cup 2023

आईसीसी विश्व कप में यह छठा मौका है जब कमतर आंकी जा रही टीम से इंग्लैंड को हार मिली। अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन धाकड़ स्पिनर्स से सजी टीम ने जोस बटलर की टीम को ढेर कर दिया।

afghanistan created history,england became the victim of upset for the sixth time in the world cup,world cup 2023

साल 2009 के टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए उलटफेर की शुरुआत की थी। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने 4 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया था

afghanistan created history,england became the victim of upset for the sixth time in the world cup,world cup 2023

साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रचा था। इंग्लिश टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 327 रन का स्कोर खड़ा किया था। केविन ओ ब्रायन ने 63 गेंद पर 113 रन की आतिशी पारी खेलते हुए टीम के जीत की नींव रखी और 49.1 ओवर में टीम ने 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया।

afghanistan created history,england became the victim of upset for the sixth time in the world cup,world cup 2023

नीदरलैंड्स की टीम ने टी20 विश्व कप में एक बार फिर से इंग्लैंड की टीम को चौंकाते हुए उनको मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में डच टीम ने 5 विकेट पर 133 रन बनाए थे और इंग्लैंड को महज 88 रन पर समेट दिया था।

afghanistan created history,england became the victim of upset for the sixth time in the world cup,world cup 2023

साल 2015 वनडे विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करते हुए उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर बांग्लादेश ने 275 रन बनाए थे। 48 ओवर में इंग्लैंड की टीम को 260 रन पर समेट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com