Wimbledon : उलटफेर से बचे दो बार के चैंपियन मरे, दूसरे दौर में जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना

By: RajeshM Thu, 01 July 2021 11:01:58

Wimbledon : उलटफेर से बचे दो बार के चैंपियन मरे, दूसरे दौर में जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना

विंबलडन। साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में बुधवार को एक बड़ा उलटफेर होते-होते बच गया। दो बार के चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे बमुश्किल जीते। कूल्हे के दो ऑपरेशन और कई चोटों से जूझने वाले मरे ने दूसरे दौर के मुकाबले में क्वालीफायर ऑस्कर ओटी को 6-3, 4-6, 4-6, 6-4, 6-2 से हराया। मरे ने पहला सेट जीतने के बाद दो सेट गंवा दिए। हालांकि वे अनुभव के दम पर वापसी करने में सफल रहे और अगले दो सेट जीत मैच पर कब्जा जमाया। मैच के बाद मरे ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर थक गया हूं। मैं दो बार फिसलकर नीचे भी गिरा। कोर्ट अच्छा नहीं था। लेकिन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।


किर्गीयोस को भी आया जोर, जोकोविक तीसरे राउंड में पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस को भी जीत के लिए पसीने बहाने पड़े। उन्होंने 21वीं वरीयता प्राप्त युगो हम्बर्ट को पांच सेट में 6-4, 4-6, 3-6, 6-1, 9-7 से पराजित किया। रात के कर्फ्यू के कारण यह मैच पिछले दिन पूरा नहीं हो पाया था। 19 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक भी तीसरे दौर में पहुंच गए। उन्होंने केविन एंडरसन को 6-3, 6-3, 6-3 से मात दी। पुरुष वर्ग में फ्रांसिस टिफोउ, सेबेस्टियन कोर्डा, फैबियो फोगनिनी भी दूसरे दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहे।


बियांका आंद्रेस्कू और सोफिया केनिन हुईं बाहर

दुनिया की 58वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने बड़ा उलटफेर करते हुए सातवीं रैंकिंग की कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू को पहले दौर में हरा दिया। कोर्नेट ने एक घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में बियांका को 6-2, 6-1 से हराया। 16वीं सीड रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा ने रोमानिया की एना बोगदान को 6-2, 6-2 से जबकि चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने चीन की झांग शुआई को 6-3, 6-3 से हराया। अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस ने हमवतन क्रिस्टी एन को 7-5, 6-3 से, मैडिसन ब्रेंगल ने चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन को 6-2, 6-4 से हराया। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा और स्पेन की गारबाईन मुगुरूजा आसान जीत के साथ तीसरे राउंड में पहुंच गईं।

ये भी पढ़े :

# Bank Holidays: जुलाई महीने में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

# भारतीय महिला टीम के हाथ से निकली सीरीज, दूसरे वनडे में भी हारी, इंग्लैंड 5 विकेट से जीता

# एक बार फिर अतरंगी अंदाज में नजर आए रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

# सुबह-सुबह ही आम आदमी को लगा तगड़ा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी

# रात के बचे चावल से ब्रेकफास्ट में तैयार करें टेस्टी कटलेट #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com