चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयश्री हासिल की है। अब उसका अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से है। अब तक भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दो टीमें हैं। वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर बंध गया। अब भारत और न्यूजीलैंड 2 मार्च को आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों का ये तीसरा और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच होगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की कोशिश जीत दर्ज करते हुए ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करने की होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर क्रिस ग्रेल का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा। दरअसल, रोहित शर्मा ने भारत के लिए 496 मैचों की 529 पारियों में 19581 रन बनाए हैं। इसमें 49 शतक और 107 अर्धशतक शामिल हैं। अगर रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सिर्फ 13 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह क्रिस गेल को पछाड़ देंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में 14वें पायदान पर पहुंच जाएंगे। क्रिस गेल के नाम 483 मैचों की 551 पारियों में 19593 रन दर्ज हैं।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में रोहित शर्मा चौथे पायदान पर हैं। रोहित से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34357), विराट कोहली (27503) और राहुल द्रविड़ (24208) हैं। रोहित इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 14वें खिलाड़ी होंगे।