बारिश की वजह से गुवाहाटी में नहीं हुआ भारत और इंग्लैंड का वॉर्म-अप मैच
By: Rajesh Bhagtani Sat, 30 Sept 2023 7:31:48
गुवाहाटी। भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाला वॉर्म अप मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। गुवाहाटी में लगातार हो रही बारिश की वजह से दोनों टीमों के कप्तानों से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन मैच शुरू होने से 10 मिनट पूर्व बारिश शुरू हो गई। इस दौरान आंधी भी देखी गई। लगातार आंधी और पानी को देखते हुए आखिरकार अंपायरों ने मुकाबला रद्द घोषित करने का फैसला लिया।
3 अक्टूबर को नीदरलैंड से होगी भिड़ंत
भारतीय टीम का दूसरा वॉर्म अप मुकाबला अब तीन अक्टूबर को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मैच तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है इस मुकाबले में बारिश दस्तक नहीं देगी और भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले अपनी क्षमता को आंकने का मौका मिलेगा।
इंग्लैंड का दूसरा वॉर्म अप मुकाबला 2 अक्टूबर को
वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम दो अक्टूबर को अपना दूसरा वॉर्म अप मैच खेलेगी। इस दौरान इंग्लिश टीम को बांग्लादेशी टीम चुनौती पेश करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी में ही खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिन्सन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम
लिविंगस्टन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।