
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इस तीन मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी होंगी, क्योंकि उनके पास एक ऐसा मौका है, जो उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ओपनरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा सकता है। रोहित को इस सीरीज में कई रिकॉर्ड्स तोड़ने की संभावना है, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जो विराट महत्व रखता है – वीरेंद्र सहवाग का बतौर ओपनर सर्वाधिक रन का कीर्तिमान।
रोहित के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग का कीर्तिमान
भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में बतौर ओपनर 15758 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, जो अब तक किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। लेकिन अब यह रिकॉर्ड खतरे में है, क्योंकि रोहित शर्मा इस आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। रोहित ने अब तक बतौर ओपनर 348 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15584 रन बना लिए हैं। इसका मतलब है कि वह सहवाग से केवल 174 रन पीछे हैं। अगर रोहित आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में तीनों मैचों में मिलाकर यह रन बना लेते हैं, तो वह भारत के सबसे सफल ओपनर बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा रहा है रोहित का जलवा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। रोहित ने अपने करियर में अब तक 273 वनडे मैचों में 48 से ज्यादा की औसत से 11168 रन बनाए हैं। इसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका औसत और भी बेहतर है – 57.30, जिसमें 2407 रन शामिल हैं। वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 9 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
क्या बन पाएगा नया इतिहास?
तीन मैचों की इस सीरीज में रोहित शर्मा को वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 174 रन की जरूरत है। अगर वे यह कारनामा कर लेते हैं, तो भारतीय क्रिकेट इतिहास में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड न सिर्फ उनकी प्रतिभा को दर्शाएगा, बल्कि उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा देगा। क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाले हर रन पर होंगी।
भारतीय ओपनरों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी (अब तक)
इस सूची में रोहित शर्मा तीसरे स्थान से सीधे पहले स्थान पर पहुंचने के बेहद करीब हैं। उनके पीछे क्रिकेट के कई दिग्गज ओपनर्स हैं, लेकिन अब वे अपने करियर के एक ऐसे मोड़ पर हैं, जहां उनसे आगे बस एक नाम बचा है – वीरेंद्र सहवाग।
इस सीरीज में सिर्फ जीत नहीं, बल्कि इतिहास रचने का भी मौका है – और रोहित शर्मा इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं।














