पारिवारिक इमरजेंसी के चलते भारत लौटे विराट कोहली, चोट के कारण ऋतुराज भी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

By: Rajesh Bhagtani Fri, 22 Dec 2023 5:19:51

पारिवारिक इमरजेंसी के चलते भारत लौटे विराट कोहली, चोट के कारण ऋतुराज भी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

ऋतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, विराट कोहली भी प्रिटोरिया में चल रहे 3 दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड मैच में खेलने से चूक गए। क्रिकबज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अंगुली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम प्रबंधन ने रिलीज कर दिया है।

साउथ अफ्रीका से भारत लौट आए थे विराट कोहली


हाल ही में टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका गए विराट कोहली को पारिवारिक आपात स्थिति के कारण भारत लौटना पड़ा। वह तीन पहले साउथ अफ्रीका से मुंबई पहुंचे। इमरजेंसी का सटीक विवरण नहीं है, लेकिन बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि वह 22 दिसंबर को टीम से फिर से जुड़ जाएंगे। कोहली 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा रहेंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ को किया गया रिलीज

26 साल के गायकवाड़ 19 दिसंबर को दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं। बीसीसीआई ने तीसरे वनडे से पहले गुरुवार को यह जानकारी दी थी। अब यह साफ हो गया है कि ऋतुराज टेस्ट सीरीज के दौरान भी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाएंगे और इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम से रिलीज किया गया है। यह युवा बल्लेबाज शनिवार को भारत पहुंचेगा।

भारतीय टीम ने 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये अभ्यास शुरू कर दिया लेकिन इस सत्र को देखने की अनुमति मीडिया को भी नहीं थी । शुभमन गिल ने टीम में आपस में खेले गए मैच में शतक जड़कर बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया । तीसरे नंबर पर उतरे गिल ने तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन शतक बनाया । प्रिटोरिया के टक्स ओवल मैदान पर मीडिया को भी बाहर रखा गया । पहले टेस्ट के मेजबान सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क से यह जगह 45 मिनट की दूरी पर है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com