विश्व कप के पहले मैच में विराट कोहली ने बनाया इतिहास, बने सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

By: Rajesh Bhagtani Sun, 08 Oct 2023 6:59:56

विश्व कप के पहले मैच में विराट कोहली ने बनाया इतिहास, बने सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

चेन्नई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये पहला मैच है। फील्डिंग करते समय विराट कोहली ने सिर्फ एक कैच पकड़ते ही अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया। कोहली भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली ने पकड़ा कैच


विराट कोहली की गिनती भारत के बेहतरीन फील्डर्स में होती है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मिचेल मार्श का शानदार कैच पकड़ा। इसी के साथ वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए 15 कैच पकड़े हैं। कोहली ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कुंबले ने वनडे वर्ल्ड कप में 14 कैच लपके हैं।


वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली- 15 कैच

अनिल कुंबले- 14 कैच

कपिल देव- 12 कैच

सचिन तेंदुलकर- 12 कैच

मोहम्मद अजहरुद्दीन- 11 कैच

वीरेंद्र सहवाग- 11 कैच

वनडे में पकड़े इतने कैच

विराट कोहली भारत के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। उन्होंने वनडे में भारत के लिए 146 कैच लपके हैं। उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद अजहरुद्दीन ही हैं। उन्होंने 156 कैच लपके हैं। वनडे वर्ल्ड कप में वह उनका भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com