ट्रोलर्स द्वारा चोकली कहने पर नाराज हुए विराट कोहली, वीडियो वायरल

By: Rajesh Bhagtani Wed, 31 July 2024 6:18:49

ट्रोलर्स द्वारा चोकली कहने पर नाराज हुए विराट कोहली, वीडियो वायरल

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोहली का सामना ट्रोलर्स से हुआ, जोकि उनसे थोड़ी दूरी पर ही खड़े थे। कोहली अपने टीम के साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम में शैडो बैटिंग करते हुए नजर आ रहे थे, इस बीच कुछ लोग 'चोकली', 'चोकली' कहते हुए सुनाई दिए। विराट कोहली इससे खुश नहीं थे और तुरंत मुड़कर पीछे देखा।

विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को टारगेट करने के लिए ट्रोलर्स चोकली शब्द का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि वायरल वीडियो में कोहली के सामने ऐसा करने पर पूर्व कप्तान काफी नाराज दिखे। 2 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए कोहली इस समय श्रीलंका में हैं। रोहित, कोहली और पहली बार टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा सहित वनडे टीम में शामिल खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंचे।

रोहित, कोहली और कुलदीप यादव टी-20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर भी टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने भारत की तरफ से सीमित ओवरों का अंतिम मैच पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सिर्फ 6 वनडे मैच खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच अगले साल जनवरी में खेलना है। श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच दो अगस्त, दूसरा चार अगस्त और तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा। मंगलवार को विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com