ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारी नुकसान, जानें ताजा स्थिति

By: Rajesh Bhagtani Wed, 06 Nov 2024 6:06:15

ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारी नुकसान, जानें ताजा स्थिति

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। दोनों दिग्गजों का इस बार घरेलू सीजन अच्छा नहीं रहा और भारत पहली बार न्यूजीलैंड से 0-3 से हार गया। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह पारियों में 91 रन बनाए, जबकि कोहली भी उसी सीरीज में इतने ही मैचों में 93 रन ही बना सके। नतीजतन, इन खराब प्रदर्शनों के कारण उनकी रैंकिंग प्रभावित हुई है और दोनों अब शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि जब घरेलू सत्र शुरू हुआ था, तब दोनों भारतीय बल्लेबाज शीर्ष 10 में थे और पांच टेस्ट मैचों के बाद, वे रैंकिंग में कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं। सभी को पता है कि कोहली ने इस सत्र में 10 पारियों में 21.33 की औसत से 192 रन बनाए, रोहित का फॉर्म और भी खराब रहा, उन्होंने 13.3 की औसत से 133 रन बनाए, जो इस प्रारूप में घरेलू मैदान पर किसी भी कप्तान का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है।

इसी कारण कोहली आठ पायदान गिरकर 22वें स्थान पर आ गए हैं जबकि रोहित शर्मा दो पायदान गिरकर 26वें स्थान पर आ गए हैं। इस बीच, ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 261 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। वे 750 रेटिंग पॉइंट के साथ रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, मुंबई टेस्ट में अपनी असफलताओं के कारण यशस्वी जायसवाल तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग

यशस्वी जयसवाल की 4थी रैंक पर हैं और उनके 777 अंक हैं, ऋषभ पंत 6, 750, शुभमन गिल 16, 680, विराट कोहली 22 655 और रोहित शर्मा 26वीं रैंक पर 629 अंकों के साथ हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 903 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि केन विलियमसन भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच मिस करने के बावजूद दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक 778 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि स्टीव स्मिथ जायसवाल से 20 पॉइंट पीछे पांचवें स्थान पर हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com