US Open 2023: इतिहास रचने से चूके बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन, फाइनल में हारे

By: Shilpa Sat, 09 Sept 2023 4:26:20

US Open 2023: इतिहास रचने से चूके बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन, फाइनल में हारे

भारतीय टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना यूएस ओपन में उस समय इतिहास रचने से चूके गए जब उन्हें और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन को यूएस ओपन मेंस डबल्स के फाइनल मुकाबले में दो बार के गत चैंपियन राजीव राम और जो सैलिसबरी से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को रोहन बोपन्ना ओपन युग में पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए है। उन्होंने कनाडा के डेनियल नेस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 2016 ऑस्ट्रेलिया ओपन में 43 साल 4 महीने की उम्र में फाइनल खेला था। अब उनके पास फाइनल जीतकर इतिहास रचने का मौका था, मगर वह इससे चूक गए। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।

दो बार के गत चैंपियन राजीव राम और जो सैलिसबरी ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और अगले दो सेट में शानदार बढ़त के साथ लगातार तीसरी बार यूएस ओपन मेंस डबल का खिताब जीता।

इस जीत के साथ राम और सैलिसबरी की जोड़ी ने लगातार तीसरी बार यूएस ओपन चैंपियनशिप हासिल की। राम और सैलिसबरी ओपन युग में यूएस ओपन में तीन पीट हासिल करने वाली पहली पुरुष टीम बन गए क्योंकि उन्होंने बोपन्ना और एबडेन को 2-6, 6-3, 6-4 से हराया।

इससे पहले रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने गुरुवार को फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए अमेरिकी ओपन के मेंस डबल्स के फाइनल में प्रवेश किया था। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने यह सेमीफाइनल मुकाबला 7-6 (7-3), 6-2 से जीता था

बोपन्ना अपने कैरियर में दूसरी बार ग्रैंडस्लैम पुरूष युगल फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए हैं। छठी वरीयता प्राप्त भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी इस साल विंबलडन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। 2017 में फ्रेंच ओपन मिक्स डबल्स चैंपियनशिप जीतने के बाद बोपन्ना अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com