दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन का मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन, दक्षिण कोरिया को हरा क्वार्टर फाइनल में

By: Rajesh Bhagtani Wed, 27 Sept 2023 10:05:08

दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन का मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन, दक्षिण कोरिया को हरा क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली। चीन के हांगझाऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है। दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया की चोरोंग बाक पर 5-0 से जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में 16वें राउंड के मुकाबले में, निखत अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं और पांचों जजों में से प्रत्येक के कार्ड पर मुकाबला जीतकर आगे निकल गईं। आख़िरकार उसने अंकों के आधार पर मुकाबला 5-0 से जीत लिया।

रेड कॉर्नर से शुरुआत करते हुए, निखत ने अपने प्रतिद्वंद्वी को किसी भी लय में नहीं आने दिया क्योंकि उसने कॉम्बो के साथ हमला किया और फिर दूर चली गई। निखत की जीत भारतीय मुक्केबाजी समर्थकों के लिए एक राहत के रूप में सामने आई क्योंकि दिन की शुरुआत में, अनुभवी शिवा थापा और संजीत राउंड 16 चरण में हार गए थे।

शिवा थापा यहां पुरुषों के 57 किग्रा में राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में किर्गिस्तान के अस्कट कुल्ताएव से 0-5 से हारकर बाहर हो गए। संजीत पुरुषों के 92 किग्रा में अपना राउंड ऑफ 16 मुकाबला विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता उज्बेकिस्तान के लज़ीज़बेक मुल्लोजोनोव से हार गए। शिवा थापा की हार भारत के लिए बड़ा झटका थी क्योंकि एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में सबसे अनुभवी मुक्केबाज थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com