भारत सरकार से रिक्वेस्ट ओलिंपिक से लौट रहे भारतीय खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराए बिना देश में मिले एंट्री : IOA चीफ
By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 July 2021 11:07:54
टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) से वापस आ रहे भारतीय खिलाड़ियों और दल को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बिना ही देश में आने दिया जाए। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने स्पोर्ट्स सेक्रेटरी रवि मित्तल को चिट्टी लिखकर यह बात कही है। उन्होंने कहा खिलाडियों के पास ओलिंपिक एक्रेडिटेशन कार्ड है। इसी कार्ड के आधार पर जापान ने भारतीय खिलाड़ियों को अपने देश में एंट्री दी है। टोक्यो में खिलाड़ियों की रोज कोरोना टेस्टिंग हो रही है। लिहाजा भारत आने पर टेस्ट की जरूरत नहीं रह जाती है। दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने विदेश से आने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया है।
बत्रा ने कहा कि हम भारत सरकार से अपील करते है कि वे जापान सरकार को एक चिट्टी भेजे, जिसमें लिखा हो कि भारतीय खिलाड़ियों को बिना कोविड टेस्ट के जापान से भारत के लिए उड़ान भरने की इजाजत मिले। साथ ही भारत में भी टेस्ट के लिए इंतजार कराए बिना उन्हें एंट्री दी जाए।
IOA चीफ का कहना है कि खेल गांव के बाहर टोक्यो में RT-PCR टेस्ट करवाना बहुत मुश्किल है। यहां कागजी कार्रवाई सही है, लेकिन प्रैक्टिस में काफी भ्रम है। दल के सभी मेंबर्स, अधिकारियों और डेलिगेट्स का खेल गांव में हर दिन सलाइवा टेस्ट होता है।
सोमवार को भारत लौट रहीं सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू
बत्रा ने बताया कि सिल्वर मेडल जीतने वाले मीराबाई चानू सोमवार को भारत वापस आ जाएंगीं। वेटलिफ्टिंग दल 26 जुलाई को टोक्यो से रवाना हो रहा है। वेटलिफ्टर चानू ने शनिवार को महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता।
ये भी पढ़े :
# Tokyo Olympic : मनु भाकर की पिस्टल में आ गई थी खराबी, इधर-IOA अध्यक्ष ने रखी यह मांग