Tokyo Olympic : पेस के बाद यह कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने सुमित, और खेलों में भी देखें भारत…
By: Rajesh Mathur Sat, 24 July 2021 1:38:54
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बना ली। सुमित ने पहले राउंड में 2018 एशियन गोल्डा मेडलिस्टे उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को कड़े मुकाबले में 6-4, 6-7 (6-7), 6-4 से मात दी। पहला सेट जीतने के बाद सुमित ने दूसरा सेट टाईब्रेकर में गंवा दिया। हालांकि वे निर्णायक सेट में वापसी करने में सफल रहे। 25 साल बाद कोई भारतीय टेनिस खिलाड़ी ओलंपिक में सिंगल्स में कोई मैच जीत पाया है। पिछली बार वर्ष 1996 के अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर पेस ने ये कमाल किया था। पेस ने तब कांस्य पदक जीता था।
बैडमिंटन : सात्विक-चिराग जीते, साई प्रणीत हारे
बैडमिंटन
में भारत के लिए मिले-जुले नतीजे सामने आए। पुरुष युगल वर्ग में सात्विक
साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले राउंड के मैराथन
मुकाबले में चीनी ताइपे की जोड़ी को हरा दिया। पहला गेम भारत ने 21-16 से
जीता। दूसरा 16-21 से गंवा दिया। निर्णायक गेम लंबा चला और भारतीय जोड़ी ने
कांटे की टक्कर में 27-25 से उसे अपने नाम किया। भारत के साई प्रणीत को
ग्रुप डी के मुकाबले में 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। उन्हेंव
इजराइल के मिशा जिलमेरमन ने मात दी।
टेबल टेनिस : मनिका-शरत की जोड़ी हारी
टेबल
टेनिस में मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी से काफी उम्मीद थी, लेकिन उनकी
चुनौती खत्म हो गई। मनिका-शरत राउंड ऑफ 16 में चीनी ताइपे की जोड़ी से
सीधे गेम्स में 8-11, 6-11, 5-11, 4-11 से हार गए। वे एक भी गेम नहीं जीत
पाए। यहां तक कि वे ज्यादा संघर्ष भी नहीं कर सके। हालांकि मनिका महिला
सिंगल्से के पहले दौर का मैच जीतने में कामयाब रहीं। उन्होंने ग्रेट
ब्रिटेन की टिन टिन हो को 11-7, 11-6, 12-10, 11-9 से हरा दिया।
ये भी पढ़े :
# Tokyo Olympic : मीरा बाई चानू ने दिलाया भारत को पहला पदक, वेटलिफ्टिंग में जीता रजत
# Pornography Case: शिल्पा शेट्टी से पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में 6 घंटे तक की पूछताछ, पूछे ये सवाल
# Tokyo Olympic : फाइनल में शूटर सौरभ चौधरी ने किया निराश, जानें अन्य खेलों में भी भारत का प्रदर्शन