Tokyo Olympic : भारतीय निशानेबाजों का अभियान खत्म, रह गए खाली हाथ, एश्वर्य-संजीव ने भी किया निराश

By: RajeshM Mon, 02 Aug 2021 11:29:13

Tokyo Olympic : भारतीय निशानेबाजों का अभियान खत्म, रह गए खाली हाथ, एश्वर्य-संजीव ने भी किया निराश

भारत की टोक्यो ओलंपिक में शूटिंग में अंतिम उम्मीद भी आज खत्म हो गई। हमारे निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह और अनुभवी संजीव राजपूत 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाए। प्रताप 21वें और संजीव 32वें स्थान पर रहे। टोक्यो जाने से पहले फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद निशानेबाजों से ही थी। 15 शूटर्स में से एक भी पदक नहीं दिला सका। यहां तक कि सिर्फ सौरभ चौधरी ही फाइनल में पहुंचे थे। वे सातवें स्थान पर रहे थे।

शुरुआती सीरीज में एश्वर्य ने जगाई उम्मीद, लेकिन…

ओसाका शूटिंग रेंज में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के क्वालिफिकेशन राउंड की शुरुआती सीरीज में एश्वर्य ने उम्मीद भी जगाई, लेकिन वे अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख सके। एश्वर्य ने नीलिंग में 397, प्रोन में 391 और स्टैंडिंग में 379 अंक मिलाकर कुल 1167 अंक जुटाए। राजपूत ने भी निराश किया और नीलिंग में 387, प्रोन में 393 तथा स्टैंडिंग में 377 अंक मिलाकर कुल 1157 अंक बटोरे। इस इवेंट में कुल 39 निशानेबाजों ने चुनौती पेश की थी।


लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक नहीं जीत सके हमारे शूटर

आपको बता दें कि नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग तीनों वर्ग की 10-10 निशानों की 4-4 सीरीज होती है। निशानेबाज हर सीरीज में अधिकतम 100 अंक हासिल कर सकता है। क्वालिफिकेशन राउंड के बाद शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में जगह बनाते हैं। भारतीय निशानेबाज पांच साल पहले रियो ओलंपिक में भी एक भी पदक नहीं जीत पाए थे। इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में विजय कुमार ने रजत और गगन नारंग ने कांस्य जीता था।

ये भी पढ़े :

# ब्रिटेन में अगले महीने से 3.2 करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना वैक्‍सीन की बूस्टर डोज: रिपोर्ट

# महाराष्ट्र: BJP नेता के विवादित बयान पर शिवसेना ने जताई नाराजगी, सामना में लिखा - तुम्हारी पार्टी का अंत निकट

# Tokyo Olympic : भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार बनाई सेमीफाइनल में जगह, ऑस्ट्रेलिया को हराया

# देश में लगातार 6ठे दिन मिले 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 424 की मौत; केरल में 20,728 नए केस

# उत्तराखंड में आज से खुले 9वी से 12 वीं तक के स्कूल, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को दिया प्रवेश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com