Tokyo Olympic : मीरा बाई चानू ने दिलाया भारत को पहला पदक, वेटलिफ्टिंग में जीता रजत
By: Rajesh Mathur Sat, 24 July 2021 1:07:20
भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। उन्होंने वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने 49 किग्रा. वर्ग में यह मेडल जीता। यह भारतीय वेटलिफ्टिंग इतिहास में ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक है।
भारत ने इससे पहले सिडनी ओलंपिक 2000 में वेटलिफ्टिंग में पदक जीता था। तब
कर्णम मल्लेश्वरी ने देश का नाम रोशन किया था। हालांकि वे कांस्य पदक ही
जीत पाई थीं। मीराबाई चानू पहली भारतीय वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने ओलंपिक में
सिल्वर मेडल जीतने का कारनामा किया है।
मीराबाई ने स्नैच में अपने पहले
अटेम्प्ट में ही 84 किलो और दूसरे में 87 किलो वजन उठाया।
हालांकि, तीसरे प्रयास में वे 89 किलो वजन उठाने में नाकाम रहीं। वे स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं। 94 किलो वजन उठाने के साथ चीन की वेटलिफ्टर हाऊ झिहू पहले पायदान पर रहीं। हाऊ ने ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने कुल 210 किलो, जबकि चानू ने 202 किलो वजन उठाया। इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने कांस्य पदक जीता।
ये भी पढ़े :
# Pornography Case: शिल्पा शेट्टी से पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में 6 घंटे तक की पूछताछ, पूछे ये सवाल
# Tokyo Olympic : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने की जीत से शुरुआत, न्यूजीलैंड को दी 3-2 से मात
# भारत में कोरोना की तीसरी लहर किस वजह से आ सकती है, केंद्र सरकार ने संसद में दी जानकारी