Tokyo Olympic : बॉक्सर मनीष कौशिक को मिली पहले दौर में हार, मैरीकॉम ने चानू को ऐसे दी बधाई

By: Rajesh Mathur Sun, 25 July 2021 4:59:34

Tokyo Olympic : बॉक्सर मनीष कौशिक को मिली पहले दौर में हार, मैरीकॉम ने चानू को ऐसे दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक में विभिन्न खेलों की इवेंट्स जारी हैं। इस बीच, भारत के लिए मुक्केबाजी से अच्छी खबर नहीं आई है। मनीष कौशिक अंतिम-32 के मैच में जीत हासिल नहीं कर सके। ब्रिटेन के ल्यूक मैकोरमैक ने उन्हें 4-1 से हरा दिया। इसी के साथ मनीष का ओलंपिक पदक जीतने का सपना भी टूट गया और भारत का एक और मुक्केबाज बाहर हो गया।

शनिवार को विकास कृष्णन अपना पहला मैच हार गए थे। हालांकि एक अन्य भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि 51 किलो फ्लाईवेट कैटेगरी के राउंड-32 के मुकाबले में उन्होंने डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से शिकस्त दी। मैरीकॉम का अगला मुकाबला 29 जुलाई को होगा। वे कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त वालेंसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी।

हम मणिपुर के लोग होते हैं मजबूत : मैरीकॉम

आज अपने मुकाबले से पहले 38 वर्षीय मैरीकॉम ने कहा कि हम मणिपुर के लोग मजबूत होते हैं। हम सुविधा से यहां नहीं पहुंचते हैं। हम तब तक मेहनत करते रहेंगे जब तक अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मणिपुर के एक गांव की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता था। मैरीकॉम ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि MC से अगर मैरीकॉम होता है तो MC से मीराबाई चानू भी होता है। मैरीकॉम ने कहा कि यह उनके बच्चों के लिए है। केवल ओलंपिक गोल्ड की कमी है, कोरोना और अन्य चीजों के बावजूद यही जीतने के लिए मैं यहां (टोक्यो) आई हूं।


शूटर अंगद 11वें और मेराज 25वें स्थान पर

निशानेबाजी में पुरुषों के स्कीट राउंड के क्वालिफिकेशन का पहला दिन खत्म हो गया है। पहले दिन तीन राउंड खेले गए। अंगद बाजवा 73 अंक के साथ 11वें स्थान पर हैं। मेराज खान 71 के स्कोर के साथ 25वें स्थान पर हैं। भारत को शूटिंग में पदक की काफी उम्मीद है। पूर्व में अभिनव बिंद्रा, राज्यवर्धन सिंह, विजय कुमार, गगन नारंग जैसे सितारे ओलंपिक की विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा पर शिकंजा कसने की तैयारी में ED, मनी लॉन्ड्रिंग की करेगी जांच

# 300 लोगों के फोन की जासूसी में खर्च हुए होंगे 4.8 करोड़ डॉलर, यह पैसा किसकी जेब से निकला: शिवसेना नेता संजय राउत

# मुंबई : कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के लिए लगी लंबी लाइन, सोशल डिस्‍टेंसिंग की उड़ी धज्जियां; VIDEO

# Tokyo Olympic : कड़े संघर्ष में जीतीं टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं मैरीकॉम

# नोएडा : क्रिकेट खेलते हुए नाले में गिरी गेंद, निकालने गए 4 युवकों में से दो की मौत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com