एशिया कप 2023 में आज : भारत बनाम पाकिस्तान, बारिश की प्रबल सम्भावना
By: Rajesh Bhagtani Sat, 02 Sept 2023 11:24:22
एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में यह उसका पहला मुकाबला होगा। वहीं पाकिस्तानी टीम नेपाल के खिलाफ जीत हासिल कर अपनी स्थिति को मजबूत बना चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करें। हालांकि टीम इंडिया के लिए यह इतना भी आसान नहीं होगा।
मैच की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है। वहीं, यह भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल के बाद आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले इनकी आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी। पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी। भारतीय टीम की प्लेइंग-11 टॉस के वक्त सामने आएगी।
भारत के पास नहीं है लेफ्ट आर्म पेसर, टीम इंडिया को खलेगी अर्शदीप की कमी
इसमें कोई शक नहीं है कि कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे, लेकिन इसके बावजूद उनके मन में लेफ्ट आर्म पेसर की कमी जरूर खल रही होगी। जी हां, एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक भी लेफ्ट आर्म पेसर नहीं है जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान कर सके। दुनिया की दिग्गजों टीमों की सबसे बड़ी ताकत लेफ्ट आर्म पेसर रही है।
एशिया कप के लिए जब टीम इंडिया का चयन किया गया था तो अर्शदीप का नाम लेफ्ट आर्म पेसर के रूप में सबसे आगे था। हालांकि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। अर्शदीप भारत के उभरते हुए लेफ्ट आर्म पेसर हैं वह कई बड़े मैचों में टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। ऐसा ही एक मुकाबला था टी20 विश्व कप 2022 में, जिसमें उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया था।
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अर्शदीप ने बाबर आजम को (0), मोहम्मद रिजवान को (4 रन) और आसिफ अली (2 रन) पर आउट किया था। ऐसे में रोहित शर्मा के दिमाग में लेफ्ट आर्म पेसर की कमी जरूर चल रही होगी जो एशिया कप में टीम इंडिया के लिए एक घातक हथियार साबित हो सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में भिड़ी थीं। तब इनके बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की थी।
श्रीलंका में दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता
श्रीलंका में एशिया कप के दौरान भारत-पाक की टीमें 3 बार भिड़ी हैं। एक-एक बार दोनों को ही जीत मिली। एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। आखिरी बार 2010 में दोनों टीमें दाम्बुला के मैदान पर आमने-सामने हुई थीं। इस मुकाबले को भारत ने एक गेंद बाकी रहते 3 विकेट से जीता था। इससे पहले 2004 में कोलंबो के मैदान पर हुआ मुकाबला पाकिस्तान ने 59 रन से जीता था। दोनों टीमें कैंडी में पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी।
बारिश की 84% संभावना
अलग-अलग वेदर वेबसाइट्स के मुताबिक कैंडी में शनिवार को दोपहर में मैच के समय बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश की 84% संभावना है।