Asia Cup 2023 फाइनल की टिकट बिक्री शुरू, इस तरह खरीद सकते हैं

By: Rajesh Bhagtani Wed, 13 Sept 2023 6:48:42

Asia Cup 2023 फाइनल की टिकट बिक्री शुरू, इस तरह खरीद सकते हैं

नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पहले मुकाबले में भारत ने जहां पाकिस्तान को 228 रन से पटकनी दी थी, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 41 रन से जीत हासिल की है। एशियाई क्रिकेट परिषद ने फाइनल के टिकटों की ब्रिकी शुरू कर दी है। आइये जानते हैं कि एशिया कप 2023 के फाइनल के टिकट की कीमत और आप कैसे खरीद सकते हैं।

ज्ञातव्य है कि भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है, जबकि बांग्लादेश की टीम बाहर हो चुकी है। ऐसे में भारत का मुकाबला पाकिस्तान या श्रीलंका से होगा। फैंस एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की उम्मीद कर रहे होंगे। फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। उम्मीद है कि 35,000 क्षमता वाला ये स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा।

एशिया कप फाइनल टिकट की कीमतें

एशिया कप के फाइनल के टिकट की कीमत सिर्फ 2 डॉलर से शुरू होकर 125 तक निर्धारित की गई है। टिकटों के लिए चार श्रेणियां ए, बी, सी और डी रखी गई हैं। सभी श्रेणियों के टिकट की कीमत अलग-अलग है। प्रीमियम श्रेणी ए (वीआईपी) की कीमत 125 डॉलर रखी गई है। फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री कल शाम 7:30 बजे से शुरू हो चुकी है। अभी भी बड़ी संख्या में टिकट उपलब्ध हैं।

ऐसे खरीदें टिकट


अगर आप भी एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखने का मन बना रहे हैं तो https://pcb.bookme.pk/fixtures/asia-cup-2023 पर क्लिक करते हुए अपना टिकट बुक कर सकते हैं। फिलहाल काफी संख्या में टिकट उपलब्ध हैं। अगले कुछ घंटे में सारे टिकट बिकने की उम्मीद है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com