T20WC: बांग्लादेश की हार में सबसे बड़ी बाधा बना अम्पायर कर निर्णय, नहीं मिला चौका

By: Shilpa Tue, 11 June 2024 12:08:44

T20WC: बांग्लादेश की हार में सबसे बड़ी बाधा बना अम्पायर कर निर्णय, नहीं मिला चौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 21 बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ कोई भी मैच न गंवाने का दबदबा बरकरार रखा। लेकिन इस मैच में एक पल ऐसा भी आया था, जहां गेंद के बाउंड्री पर लगने के बाद भी अंपायर ने चौका नहीं दिया और आखिर में बांग्लादेश को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अम्पायर के इस निर्णय पर अब सवाल यह उठ रहा है कि अम्पायर ऐसा क्यों कर किया। बाउंड्री लाइन पर गेंद के छूने के बावजूद उन्होंने चौका नहीं दिया। कहा जा रहा है कि नियमों के मुताबिक अंपायर ने बिल्कुल सही फैसला दिया था। लेकिन इसे आप बांग्लादेश की खराब किस्मत कह सकते हैं। पाठकों को समझाने का प्रयास करते हैं कि क्योंकर अम्पायर ने चौका नहीं दिया।

दूसरी पारी (जब बांग्लादेश रन चेज़ कर रही थी) के दौरान 17वें ओवर की दूसरी गेंद अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ ओटनील बार्टमैन ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ महमूदुल्लाह को फेंकी। गेंद महमूदुल्लाह के पैड पर लगी और फिर सीधा बाउंड्री की तरफ चली गई। गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई। इस गेंद पर अपील हुई, जिस पर महमूदुल्लाह को फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया।

लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज़ ने अंपायर के फैसले का रिव्यू किया और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया क्योंकि गेंद स्टंप को हिट नहीं कर रही थी। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अंपायर का फैसला बदलने पर बांग्लादेश को लेग बाई के चार मिलने चाहिए, लेकिन गेंद के बाउंड्री लाइन पार करने के बावजूद भी अंपायर ने बाई के चार रन नहीं दिए।

नियम के मुताबिक अगर एक बार अंपायर ने बल्लेबाज़ को आउट करार दे दिया, फिर भले ही रिव्यू के ज़रिए अंपायर का फैसला बदल जाए, लेकिन वह गेंद डेड हो जाती है। इसी के चलते बांग्लादेश को बाई के चार रन नहीं दिए गए। इस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम ज़ाफर ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने भी इसी नियम को उजागर करते हुए बताया कि एक बार बल्लेबाज़ को आउट दे दिया जाता है, तो फिर गेंद डेड हो जाती है, जिसके चलते बांग्लादेश को बाई का चौका नहीं दिया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com