World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में नीली किट में ही मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

By: Rajesh Bhagtani Sun, 08 Oct 2023 10:36:36

World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में नीली किट में ही मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अपना दूसरा मैच खेलना है। 14 अक्टूबर को यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात से इन्कार किया है कि भारतीय टीम इस मैच में भगवा रंग की किट पहनकर मैदान पर उतरेगी। इससे पहले रविवार को खबरों में दावा किया गया था कि भारतीय टीम शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ वैकल्पिक किट का इस्तेमाल करेगी, जिसे बाद में यूनेस्को के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए नीलाम किया जाएगा।

हालांकि, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने ऐसी किसी भी योजना से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि टीम नीली किट पहनेगी, जो उसने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पहनी थी। शेलार ने कहा, “हम उन मीडिया रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया वैकल्पिक किट पहनेगी। ये खबरें बिल्कुल निराधार और काल्पनिक हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में मेन इन ब्लू टीम इंडिया के कलर ब्लू में ही नजर आएंगे।”

किट में बदलाव के लिए आईसीसी की मंजूरी

भारतीय टीम ने विश्व कप की शुरुआत से डच ऑरेंज ट्रेनिंग किट पहनी है। इसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम ऑरेंज किट में उतरेगी। हालांकि, इस तरह के किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की मंजूरी जरूरी हो। आईसीसी ने पहले ऐसी मंजूरी टीमों के किट का कलर एक जैसा होने पर दी है।

2019 वर्ल्ड कप में भगवा जर्सी पहनी थी टीम इंडिया

इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में हुए 2019 विश्व कप के दौरान होम और अवे जर्सी का कॉन्सेप्ट था। यदि दो टीमों की मैच किट का रंग एक जैसा था, तो दूसरी टीम वैकल्पिक रंग के किट में उतरती थी। उदाहरण के लिए, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पीली टी-शर्ट पहनी थी।भारत को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ भगवा रंग की टी-शर्ट पहननी पड़ी थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com