T20WC 2024: सुपर 8 के मैचों में यह रहेगा भारत का टाइम, स्थान और इन टीमों से होगा मुकाबला
By: Rajesh Bhagtani Thu, 13 June 2024 3:53:09
T20WC 2024 के सुपर 8 में भारतीय टीम पहुंच गई है। भारत के अलावा तीन अन्य टीमों ने भी अपने-अपने ग्रुप से सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इस तरह चारों ग्रुप से अब तक एक-एक टीम सुपर 8 में जगह बनाने में सफल हुई है, अभी इन ग्रुपों में से एक-एक टीम का सुपर-8 में पहुँचना बाकी है। ICC ने इस बात की घोषणा कर दी है भारत अपना आखिरी सुपर 8 का मैच 24 जून को आस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा। इसके साथ ही यह भी तय हो चुका है कि सुपर 8 के मुकाबलों में भारत का वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से कोई मुकाबला नहीं होगा।
गौरतलब है कि ICC ने 8 बड़ी टीमों को सुपर 8 की वरीयता दी थी कि कौन सी टीम को कब-कब मैच खेलने हैं। हर ग्रुप से दो-दो टीमों को आईसीसी ने टूर्नामेंट से पहले सीडिंग दी। ग्रुप ए से भारत की टीम को ए1, जबकि ग्रुप बी से इंग्लैंड को बी1 वहीं, ग्रुप सी से न्यूजीलैंड को सी1 और ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका को डी1 माना जाएगा। इसी तरह ए2 पाकिस्तान, बी2 ऑस्ट्रेलिया, सी2 वेस्टइंडीज और डी2 श्रीलंका का माना जाएगा। हालांकि, यह तभी होगा जब यह टीमें सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई करें। अगर इन ग्रुप से अन्य कोई टीम क्वॉलिफाई करेगी तो उसे दूसरी वाली टीम से रिप्लेस किया जाएगा।
इस स्थिति में टीम इंडिया ए1 है। ए1 टीम के मुकाबलों का शेड्यूल T20WC 2024 के लिए इस तरह है कि टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 जून को खेलेगी और दूसरा मैच 22 जून को खेलने उतरेगी। वहीं, तीसरा और सुपर 8 का अपना आखिरी मैच टीम 24 जून को खेलने उतरेगी। इनमें से 24 जून वाला मैच फाइनल है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को बी2 का दर्जा प्राप्त है तो फिर भारत की टक्कर 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगी। इसके अलावा 20 जून को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होने की सम्भावना ज्यादा नजर आ रही है, क्योंक सी1 सीड वाली टीम न्यूजीलैण्ड के सुपर 8 में पहुँचने के चांस नहीं के बराबर नजर आ रहे हैं। वहीं, 22 जून वाला मुकाबला भारत का श्रीलंका की जगह बांग्लादेश या नीदरलैंड से हो सकता है। श्रीलंका पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुका है।
टीम इंडिया T20 World Cup 2024 सुपर 8 का शेड्यूल और टाइमिंग
20 जून - भारत बनाम अफगानिस्तान (संभवतः) — बारबाडोस में सुबह साढ़े 10 बजे (भारत में रात 8 बजे से)
22 जून - भारत बनाम बांग्लादेश या नीदरलैंड — एंटीगा में में सुबह साढ़े 10 बजे (भारत में रात 8 बजे से)
24 जून - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया— सेंट लूसिया में में सुबह साढ़े 10 बजे (भारत में रात 8 बजे से)