
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पांचवें दिन भारत ने सिर्फ 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। इस जीत के साथ कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने न केवल सीरीज पर कब्जा किया बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 की अंकतालिका में भी कीमती अंक जोड़े।
केएल राहुल बने हीरो, शानदार अर्धशतक से दिलाई जीत
पहली पारी में असफल रहे केएल राहुल ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और नाबाद अर्धशतक जड़कर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। राहुल ने साई सुदर्शन के साथ 60 से अधिक रनों की साझेदारी की और चौके के साथ मैच खत्म किया। भारत की ओर से राहुल ने 54 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन ने 39 रनों की उपयोगी पारी खेली।
पहली पारी में भारत का दबदबा
इससे पहले भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (146) और शुभमन गिल (121) की शतकीय पारियों की मदद से 510 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 240 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत ने उन्हें फॉलोऑन दिया। हालांकि दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने शानदार वापसी की।

पहली पारी में यशस्वी और गिल ने जड़ा था शतक
अरुण जेटली की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी, इस वजह से टॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन अपना शतक पूरा किया, केएल राहुल (38) के विकेट के बाद जायसवाल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 193 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन जायसवाल अपने दोहरे शतक से चूक गए, गिल के साथ तालमेल में कमी की वजह से वह 175 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस पारी में जायसवाल ने 22 चौके लगाए।
दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा किया, वह नाबाद रहे और भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित कर दी। नितीश कुमार रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए।
कुलदीप यादव ने पहली पारी में लिए थे 5 विकेट
तीसरे दिन दूसरे सेशन में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने फाइव विकेट हॉल किया, उन्होंने एलिक एथनाज, शाई होप, तेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जयडेन सील्स के रूप में 5 विकेट लिए7 उनके आलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए, उन्होंने तीनों विकेट दूसरे दिन लिए थे। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को पहली पारी में 1-1 विकेट मिला था।
वेस्टइंडीज ने दिखाई जुझारूपन, फिर भी नाकाफी साबित हुआ संघर्ष
फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए। जॉन कैम्पबेल (118) और शाई होप (105) के शतक ने भारत को पांचवें दिन तक खींच लिया। लेकिन भारत की स्पिन जोड़ी — रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन — ने 3-3 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। भारतीय टीम को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।
दिल्ली टेस्ट का पांचवां दिन भारतीय टीम के लिए खास रहा, क्योंकि इसी दिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का जन्मदिन था। खिलाड़ियों ने जीत के बाद गंभीर को यह जीत समर्पित की। सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों ने कोच को बधाई संदेश भी दिए।
भारत ने वेस्टइंडीज को दोनों टेस्ट मैचों में हराकर लगातार चौथी घरेलू टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की। सीरीज में यशस्वी जायसवाल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। उन्होंने दो मैचों में कुल 287 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 15 विकेट लेकर अहम योगदान दिया।
अब इंग्लैंड से होगी अगली भिड़ंत
भारत की अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2026 में घरेलू मैदान पर होगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अब वनडे सीरीज खेलने के लिए चेन्नई रवाना होगी।














