रणजी ट्रॉफी में तन्मय अग्रवाल ने की तूफानी बल्लेबाजी, तिहरे शतक के साथ तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

By: Rajesh Bhagtani Sat, 27 Jan 2024 6:56:54

रणजी ट्रॉफी में तन्मय अग्रवाल ने की तूफानी बल्लेबाजी, तिहरे शतक के साथ तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के मध्य खेले जा रहे रणजी ट्राफी मैच में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग से ज्यादा तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की ओर तिहरा शतक लगाते हुए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता प्राप्त की।

प्रथम श्रेणी मुकाबले में टी20 जैसी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तन्मस अग्रवाल ने मैदान के हर कोने में छक्के चौकों की बौछार कर डाली। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरे तन्मय अग्रवाल की नाबाद पारी की बदौलत टीम ने महज 1 विकेट के नुकसान पर दिन का खेल खत्म होने तक 529 रन बना डाले। हालांकि वह 400 रन के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुँच पाए और 366 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक लगाया है।

रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार से शुरू हुए हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले में रनों की बरसात देखने को मिली। पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश की टीम के 172 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक महज 1 विकेट गंवाकर 529 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला। ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर 449 रन की साझेदारी कर डाली।

तन्मय अग्रवाल ने जड़ा तिहरा शतक

भारत के तन्मय अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक ठोका है। रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जमाने वाले बैटर की लिस्ट में अब तन्मय अग्रवाल का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने एक ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 147 गेंदों में किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मार्को माराइस का रिकॉर्ड तोड़ा, 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ बॉर्डर के लिए 191 गेंदों में 300 रन बनाए थे। 200 की तूफानी स्ट्राइक रेट से उन्होंने इस पारी में रन कूट डाले।

साउथ अफ्रीका के मार्को माराइस ने बॉर्डर के लिए खेलते हुए ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ 2017-18 में 191 गेंद में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी। तन्मय अग्रवाल से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड मार्को के नाम ही था।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन और देशों के खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है—

केन रदरफोर्ड—न्यूजीलैंड के केन रदरफोर्ड ने 1986 में न्यूजीलैंडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए डीबी क्लोज इलेवन के खिलाफ 234 गेंद में अपना तिहरा शतक पूरा किया था।

विवियन रिचर्ड्स —वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने 1985 में वार्विशायर के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ 244 बॉल में तिहरा शतक जमाया था।

कुसल परेरा—श्रीलंका के कुसल परेरा ने 2012-13 में कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 244 बॉल में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी।

हैदराबाद को मिली बड़ी बढ़त

अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए महज 172 रन के स्कोर पर ही सिमट गई थी। हैदराबाद की टीम ने तन्मय अग्रवाल और राहुल सिंह की धुंआधार साझेदारी की बदौलत बड़ी बढ़त हासिल की। कप्तान राहुल ने 105 बॉल पर 185 रन की पारी खेली जिसमें 26 चौके और 3 छक्के लगाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com