T20WC वॉर्मअप मैच: रन चेज करते हुए नीदरलैंड से हारा श्रीलंका

By: Rajesh Bhagtani Wed, 29 May 2024 6:32:35

T20WC वॉर्मअप मैच: रन चेज करते हुए नीदरलैंड से हारा श्रीलंका

T20WC के शुरू होने से पहले टीमों के मध्य अभ्यास मैचों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब श्रीलंका की टीम नीदरलैंड से लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच हार गई। रन चेज़ करते हुए श्रीलंका ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं गया और रन चेज करते हुए उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप से पहले वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं। श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच भी वॉर्मअप मुकाबला खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को 20 रनों से शिकस्त दी। पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बोर्ड पर लगाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.5 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। यह मैच लॉडरहिल में खेला गया था।

अमेरिका और ज़िम्बाब्वे से हारा था बांग्लादेश

इससे पहले बांग्लादेश भी उलटफेर का शिकार हुई थी। बांग्लादेश और अमेरिका के बीच 21 से 25 मई के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली गई थी। इस सीरीज़ में अमेरिका ने बांग्लादेश को 2-1 शिकस्त देने में सफलता प्राप्त की थी। पहले मैच में अमेरिका ने 5 विकेट से और दूसरे में 6 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि तीसरे मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन बांग्लादेश को अमेरिका के खिलाफ 2-1 से सीरीज़ गंवानी पड़ी थी।

अमेरिका से पहले बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी। बांग्लादेश ने शुरुआती 4 मैचों में जीत दर्ज की थी। लेकिन फिर पांचवें और आखिरी मैच में ज़िम्बाब्वे ने 8 विकेट से बांग्लादेश को शिकस्त दी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 18.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी। ज़िम्बाब्वे ने 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com