T20WC Super 8: रोहित-विराट ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, बांग्लादेश से है मुकाबला

By: Rajesh Bhagtani Sat, 22 June 2024 2:55:37

T20WC Super 8: रोहित-विराट ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, बांग्लादेश से है मुकाबला

T20WC के सुपर 8 के मैचों में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान से खेला था, जहाँ उसने उसे 47 रनों से शिकस्त प्रदान करने में सफलता प्राप्त की थी। आज भारत सुपर 8 के मुकाबलों में अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलने की तैयारी कर रहा है, जिसे आस्ट्रेलिया से पहले मुकाबले में बारिश के कारण डकवर्थ लुइस के तहत पराजय का सामना करना पड़ा है।
बांग्लादेश एक मजबूत टीम है, इस टीम के खिलाफ टीम इंडिया को बेहतरीन शुरूआत की जरूरत पड़ेगी, जो T20WC के भारत के अब तक हुए मैचों में नहीं मिल पाई है। टीम इंडिया की ओपनर जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला अभी तक खोमाश रहा है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले नेट्स पर रोहित-विराट ने जमकर पसीना बहाया है।
शुक्रवार को टीम इंडिया का वैकल्पिक सत्र था, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा कुछ ही खिलाड़ी नजर आए। इनमें ज्यादातर वही खिलाड़ी थे, जो लय में नहीं थे। यही कारण है कि उन्होंने नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की। खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नेट्स में खूब पसीना बहाया और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए तूफानी तैयारी की।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने काफी देर थ्रो डाउन पर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने खुलकर खेलने का प्रयास किया। विराट कोहली जब नेट्स में थे तो रोहित शर्मा उनकी बल्लेबाजी को देख रहे थे और जब रोहित शर्मा नेट्स में पहुंचे तो विराट कोहली ने उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। दोनों ही बल्लेबाज इंटेंस नेट्स सेशन में नजर आए। संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा भी इस ऑप्शनल नेट सेशन के लिए एंटीगा पहुंचे। एंटीगा पहुंचने के बाद ज्यादातर खिलाड़ियों ने आराम ही किया। यही कारण है कि आउट ऑफ फॉर्म विराट और रोहित ने नेट्स में जाने का प्लान किया।


गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस विश्व कप में रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चार मैचों में कुल 76 रन बना पाए हैं, जिनमें से 52 रन उन्होंने एक ही पारी में बनाए थे। ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि अगले तीन पारियों में उनके रन कितने होंगे। वहीं, विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 29 रन बनाए हैं, जिनमें से 24 रन पिछले मैच में बनाए हैं। पहले तीन मैचों में विराट के बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले थे। ऐसे में सुपर 8 के बाकी बचे दो मैचों में इन दोनों बल्लेबाजों पर रन बनाने का दबाव होगा।


पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com