T20WC Super 8: आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ली हैट्रिक, इतिहास में बने 7वें गेंदबाज

By: Rajesh Bhagtani Fri, 21 June 2024 1:54:02

T20WC Super 8:  आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ली हैट्रिक, इतिहास में बने 7वें गेंदबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 44वां मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया। कमिंस ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली। कमिंस इसी के साथ ऐसा करने वाले वर्ल्ड कप में 7वें गेंदबाज बन गए हैं।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए बांग्लादेश की टीम को 20 ओवर्स में सिर्फ 140 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में पैट कमिंस का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 29 रन देने के साथ 3 विकेट लिए और हैट्रिक लेने का भी कारनामा किया। कमिंस इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 7वें गेंदबाज बन गए हैं।

इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें पैट कमिंस जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का 18वां ओवर फेंकने के लिए आए उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को अपना शिकार बनाया और उन्हें 2 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद कमिंस ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर मेहदी को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। कमिंस ने इसके बाद पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ताउहिद ह्रदोय का विकेट लेने के साथ इस मैच में अपनी हैट्रिक को पूरा कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप में पैट कमिंस अब दूसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है, इससे पहले साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी और वह भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ही आई थी।



टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी


ब्रेट ली - बनाम बांग्लादेश (केपटाउन, साल 2007)

कर्टिस कैंफर - बनाम नीदरलैंड (अबू धाबी, साल 2021)

वानिंदु हसरंगा - बनाम साउथ अफ्रीका (शारजाह, साल 2021)

कगिसो रबाडा - बनाम इंग्लैंड (शारजाह, साल 2021)

कार्तिक मयप्पन - बनाम श्रीलंका (जीलोंग, साल 2022)

जोसुआ लिटिल - बनाम न्यूजीलैंड (एडिलेड, साल 2022)

पैट कमिंस - बनाम बांग्लादेश (एंटिगुआ, साल 2024)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com