T20WC 2024: सुपर 8 के मैचों के दौरान नहीं बदलेगा भारत में प्रसारण का समय

By: Rajesh Bhagtani Fri, 14 June 2024 6:36:01

T20WC 2024: सुपर 8 के मैचों के दौरान नहीं बदलेगा भारत में प्रसारण का समय

वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में अब अमेरिका का दौर खत्म होने वाला और अब शेष बचे सारे मैचों का आयोजन वेस्ट इंडीज के अलग अलग ग्राउंड पर होने वाला है। भारत और अमेरिका के वक्त में काफी फर्क है। इसके चलते भारत में जब मैच देखते तो समय का अंतर देखने को मिलता है। अमेरिका में खेले गए टीम इंडिया के सभी मैचों का प्रसारण भारत में सांयकाल 8 बजे से हो रहा था, लेकिन क्या अब वेस्ट इंडीज में खेले जाने वाले मैचों का समय भी यही रहेगा या इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव होने की सम्भावना है।

भारत के सुपर 8 के मैच भी शाम आठ बजे से होंगे शुरू

भारत के मैच तो इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे से शुरू हो रहे हैं। लेकिन बाकी टीमों के मुकाबले अलग अलग वक्त पर हो रहे हैं। कुछ मैच सुबह 6 बजे से ही शुरू हो रहे हैं। कुछ रात में दस बजे और रात में साढ़े 12 बजे भी मैच शुरू होकर देर रात तक चलते हैं, जो भारतीय फैंस मिस कर रहे हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि लीग के बाद जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज में सुपर 8 के मैच खेलने जाएगी तो वहां भी भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे से ही सारे मैच शुरू होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम को ग्रुप स्टेज में लगातार तीन जीत के साथ T20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने के लिए कोई ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा है। भारत 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी। भारत सुपर 8 में A1 टीम के रूप में एंट्री करेगा। इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि वहां पर भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से होगा। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों अपने-अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं हारी है। यानी मुकाबला तगड़ा होने की प्रबल संभावना है। भारत का तीसरा मैच ग्रुप डी की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम से होगा। ग्रुप डी में, दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही तीन मैचों में तीन जीत के साथ क्वालीफिकेशन हासिल कर लिया है, जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड दूसरे स्लॉट के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

बांग्लादेश या नीदरलैंड्स से होगा मुकाबला

बांग्लादेश का सामना नेपाल से होगा और नीदरलैंड की टीम 16 जून को अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैचों में श्रीलंका के खिलाफ अपनी किस्मत आजमाएगा। बांग्लादेश के सुपर 8 ग्रुप 1 में आगे बढ़ने की सबसे अधिक संभावना है, क्योंकि उनके पास तुलनात्मक रूप से बेहतर नेट रन रेट और कम रैंक वाला प्रतिद्वंद्वी नेपाल है।

रोहित शर्मा की टीम 20 जून को केंसिंग्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने सुपर 8 अभियान की शुरुआत करेगी और फिर 22 जून को नॉर्थ साउंड में बांग्लादेश या नीदरलैंड में से किसी एक टीम से भिड़ेगी। भारत 24 जून को ग्रॉस आइलेट में अपने आखिरी सुपर 8 मैच में टेस्ट और वनडे चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

भारत का सुपर 8 शेड्यूल

20 जून - भारत बनाम अफगानिस्तान, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (गुरुवार, रात 8:00 बजे IST)

22 जून - भारत बनाम बांग्लादेश/नीदरलैंड, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (शनिवार, रात 8:00 बजे IST)

24 जून - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस आइलेट, सेंट लूसिया (सोमवार, रात 8:00 बजे IST)

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com