T20WC 2024: श्रीलंका और अफगानिस्तान ने जीते वॉर्मअप मैच

By: Rajesh Bhagtani Sat, 01 June 2024 12:18:47

T20WC 2024: श्रीलंका और अफगानिस्तान ने जीते वॉर्मअप मैच

T20 World Cup 2024 का आखिरी वॉर्मअप मैच आज टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। इससे पहले 31 मई को दो वॉर्मअप मैच खेले गए। एक ही समय पर आयोजित किए गए यह दोनों मुकाबले दो अलग-अलग शहरों में हुए। पहला मुकाबला श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीम के बीच खेला गया। श्रीलंका ने आयरलैंड को 41 रनों से बुरी तरह हराया और इसी तरह अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 55 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। दोनों जीतने वाली टीमों के लिए पूर्व कप्तानों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को जीत दिलाने का काम किया।

अफगानिस्तान वर्सेस स्कॉटलैंड वॉर्मअप मैच

टूर्नामेंट का 14वां अभ्यास मैच अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और स्कोरबोर्ड पर 178 रन लगा दिए। 69 रनों की पारी टीम के लिए पूर्व कप्तान गुलबदीन नईब ने खेली। 48 रन अजमतुल्लाह उमरजई ने बनाए। स्कॉटलैंड के लिए 3 विकेट क्रिस्टोफर सोल और 2 विकेट ब्रैडली करी ने चटकाए। वहीं, जब टीम 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 123 रन ही बना सकी और मैच 55 रनों से हार गई। करीम जनत और मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट निकाले।



श्रीलंका वर्सेस आयरलैंड वॉर्मअप मैच

टी20 विश्व कप 2024 के 13वें वॉर्मअप मैच में श्रीलंका और आयरलैंड का आमना-सामना हुआ। इस मैच में आयरलैंड की टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर 163 रन बनाए। श्रीलंका के लिए 32 रन एंजलो मैथ्यूज, 26 रन वानिंदु हसरंगा, 23 रन दसुन शनाका और 22 रन पथुम निसंका ने बनाए। आयरलैंड की ओर से 2-2 विकेट जोश लिटिल और बैरी मैकार्थी को मिले। आयरलैंड की टीम जब 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 122 रन बनाकर ढेर हो गई। पूर्व कप्तान दसुन शनाका ने श्रीलंका के लिए 4 विकेट झटके। 2-2 विकेट हसरंगा और महेश थीक्षणा को मिले।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com