T20WC 2024: पहली बार 9 टीमें 100 के स्कोर के अंदर सिमटी, बना नया इतिहास

By: Rajesh Bhagtani Fri, 14 June 2024 6:11:42

T20WC 2024: पहली बार 9 टीमें 100 के स्कोर के अंदर सिमटी, बना नया इतिहास

T20WC 2024 की गिनती अभी तक के हुए इसके सभी संस्करणों में सबसे ज्यादा उलटफेरों भरा माना जा सकता है। इस वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तान को पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनी अमेरिका की टीम से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम सुपर 8 में भी अपनी जगह बना पाने में कामयाब नहीं हो सकी। इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए इस वर्ल्ड कप में खुलकर खेलना बिल्कुल भी आसान काम नहीं दिखा है। ऐसा ही कुछ नजारा अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला जिसमें अफगान टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करने के साथ पीएनजी को सिर्फ 95 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया। इसी के साथ T20WC 2024 के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनते हुए देखने को मिला।

अफगानिस्तान की टीम ने जैसे ही पापुआ न्यू गिनी को 95 रनों के स्कोर पर समेटा उसी के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया। T20WC 2024 के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब 9 बार किसी टीम की पारी 100 रनों के स्कोर के अंदर ही सिमट गई। इससे पहले साल 2014 और 2021 के T20WC में 8 बार टीमें 100 रनों के अंदर सिमट गईं थी। वहीं साल 2010 के T20WC में चार बार जबकि साल 2007, 2009 और 2012 में 3 बार कोई टीम 100 रनों के अंदर सिमटी थी।

इस T20WC 2024 में कुल 20 टीमों को खेलने का मौका मिला है जिसमें सभी को 5-5 के चार ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें से अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम जहां सुपर 8 में अपनी जगह को पक्का कर चुकी हैं तो वहीं अमेरिका और स्कॉटलैंड जैसी टीमें भी अगले दौर में अपनी जगह को बनाने की रेस में बनी हुईं हैं। इसके अलावा साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम श्रीलंका का सफर ग्रुप स्टेज के साथ ही खत्म हो गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com