T20WC 2024: बांग्लादेश की टीम ने रचा इतिहास, डीआरएस ने खड़ा किया बवाल, ICC पर उठे सवाल

By: Rajesh Bhagtani Mon, 17 June 2024 4:57:16

T20WC 2024: बांग्लादेश की टीम ने रचा इतिहास, डीआरएस ने खड़ा किया बवाल, ICC पर उठे सवाल

बांग्लादेश की टीम ने इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने चार में से तीन मैच जीतकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश की टीम ने तीन मैच जीते हैं। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। इस बीच बांग्लादेश की टीम ने जब अपना आखिरी लीग मैच नेपाल से खेला तो उसे जीत तो लिया, लेकिन एक डीआरएस ने बवाल खड़ा कर दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 106 रन बनाए थे। टीम ने 19.3 ओवर ही गेंदबाजी की। यानी नेपाल के सामने 107 रनों का लक्ष्य था। लेकिन नेपाल की पूरी टीम 19.2 ओवर में केवल 85 रन बनाकर ही आउट हो गई और बांग्लादेश ने ये मैच 21 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ओर बांग्लादेश के गेंदबाज तंजीम हसन साकिब के बीच कुछ बहस भी हुई। इसके भी वीडियो सामने आए थे।

दरअसल आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज डीआरएस की मांग करता है तो ये फैसला बल्लेबाज खुद लेगा या फिर अपने सामने वाले सहयोगी से मदद ले सकता है। लेकिन कभी कभार ऐसा भी हो जाता है, जब बल्लेबाज अपने डगआउट की ओर देखकर डीआरएस का फैसला करता है। ऐसा ही इस मैच में भी देखने के लिए मिला। यह घटना बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर में हुई, जब संदीप लामिछाने ने बल्लेबाज को एलबीडब्लू कर दिया और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। तंजीम पवेलियन जाने वाले थे, लेकिन उनके साथी जकर अली ने उन्हें डीआरएस लेने के लिए कहा, क्योंकि डगआउट से किसी ने उन्हें ऐसा करने का इशारा किया था।

मजे की बात ये है कि स्क्रीन पर डीआरएस को लेकर जो 15 सेंकेंड का टाइम चलता है, वो भी शून्य पर आ चुका था, इसके बाद भी मैदानी अंपायर ने उन्हें डीआरएस की परमीशन दे दी। इसके बाद जब तीसरे अंपायर ने इसे रिप्ले में देखा तो पता चला कि बल्लेबाज नॉट आउट है। इसका वीडियो अब वायरल हो गया है और लोग ICC से गंभीर सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि नेपाल को इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि लामिछाने ने अगली ही गेंद पर तनजीम को आउट कर दिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com