T20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीकी टीम में प्लेसिस सहित इन 4 की अनदेखी, बांग्लादेशी टीम भी घोषित

By: Rajesh Mathur Fri, 10 Sept 2021 11:06:51

T20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीकी टीम में प्लेसिस सहित इन 4 की अनदेखी, बांग्लादेशी टीम भी घोषित

ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप शुरू होगा। साल 2016 के बाद यह पहला टी20 विश्व कप खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के लिए अपनी 15 टीम घोषित कर दी है। कप्तानी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, लेग स्पिनर इमरान ताहिर और तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस जैसे दिग्गजों को जगह नहीं मिली।

शानदार फॉर्म में चल रहे जानेमन मलान की अनदेखी की गई। स्पिनर केशव महाराज को शामिल किया गया है। टीम का पहला मैच सुपर 12 में 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, फिर 26 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और 6 नवंबर को इंग्लैंड से है।


t20 wold cup,south africa,bangladesh,faf du plessis,temba bavuma,de kock,mhamudullah,tamim iqbal,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, फाफ डु प्लेसिस, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, महमूदुल्ला, तमीम इकबाल, हिन्दी में खेल समाचार

टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनजिडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, वान डर डुसेन, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन।

रिजर्व खिलाड़ी :
जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुक्वायो, लिजाड विलियम्स।


t20 wold cup,south africa,bangladesh,faf du plessis,temba bavuma,de kock,mhamudullah,tamim iqbal,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, फाफ डु प्लेसिस, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, महमूदुल्ला, तमीम इकबाल, हिन्दी में खेल समाचार

महमूदुल्ला की कप्तानी में चुनौती पेश करेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश ने भी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान महमूदुल्ला रहेंगे। टीम में बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल नहीं हैं। तमीम ने नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। बांग्लादेश ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। बांग्लादेश पहला मैच पहले राउंड में ग्रुप बी में 18 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगा। बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं जहां उसके साथ ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड हैं। सुपर 12 में जगह बनाने के लिए उसे ग्रुप में टॉप 2 पर रहना होगा। टीम में रुबेल हुसैन, मोसादेक हुसैन, तैजुल इस्लाम और अमीनुल इस्लाम को जगह नहीं मिली।

टीम : महमूदुल्ला (कप्तान), मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन।
रिजर्व: रुबेल हुसैन, अमीनुल इस्लाम बिप्लब।

ये भी पढ़े :

# अंधविश्वास! युवक की मौत के बाद जिंदा करने के लिए शव को कीचड़ से लपेटा, पढ़े पूरा मामला

# Ganesh Chaturthi: राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के मौके पर लोगों से की ये अपील, PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

# अब बिना टिकट रोडवेज बस में यात्रा करना पड़ेगा भारी, लगेगा 10 गुना जुर्माना, होगी 2 हजार रुपए तक वसूली

# टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने कसी कमर, दिया कोविशील्ड की 66 करोड़ डोज का ऑर्डर, दिसंबर तक सप्लाई संभव

# क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर, निगेटिव आई टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट, आज ही होगा इंग्लैंड से पांचवां टेस्ट मैच

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com