T20 WC : अब भज्जी और पाकिस्तानी पत्रकार भिड़े, वकार पर बरसे ये, नामीबिया ने स्कॉटलैंड को हराया

By: Rajesh Mathur Thu, 28 Oct 2021 11:26:12

T20 WC : अब भज्जी और पाकिस्तानी पत्रकार भिड़े, वकार पर बरसे ये, नामीबिया ने स्कॉटलैंड को हराया

आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानियों के होश ठिकाने नहीं हैं। ऐसा लगता है जैसे गंजे को नाखून मिल गए हो। पाकिस्तान की तरफ से उल-जुलूल बयान सामने आ रहे हैं। मोहम्मद आमिर के बाद अब पाकिस्तान की महिला पत्रकार सुमैरा खान ने दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर कीचड़ उछाला है। हालांकि भज्जी ने भी उनकी बोलती बंद कर दी। आमिर ने दो दिन पहले भज्जी पर निशाना साधा था। इस पर भज्जी ने आमिर को फिक्सर कहते हुए कहा था कि वह तो देश को बेचने वाला है और ऐसे लोग खेल पर धब्बा हैं। सुमैरा ने हरभजन के उसी वीडियो पर रिट्वीट किया।

सुमैरा ने लिखा, रोते हुए हरभजन सिंह। इसके बाद उन्होंने मजाक उड़ाने वाली कई इमोजी भी पोस्ट कीं। उन्होंने आगे लिखा, इस गंदी टिप्पणी के लिए पूरे सिख समुदाय को आप पर शर्म आएगी….। और अगर कुछ समझ नहीं आया तो बेचारा सौ साल पुराना मैच शेयर कर रहा है। इस पर हरभजन ने लिखा, उड़ता तीर अपनी तरफ मत मोड़ो… अपना काम करो और बकवास कम करो…। अपनी बकवास बंद करो। धर्म को बीच में लाकर गंदा खेल खेलना बंद करो..। तुम वहां खुश रहो। हम यहां बहुत खुश हैं। आगे कोई बात नहीं। इसके बाद हरभजन ने हाथ जोड़े हुए वाली इमोजी पोस्ट की।

इससे सुमैरा ने चिढ़कर लिखा कि आप ही थे जो हमेशा की तरह इस बकवास को लेकर आए… इसलिए शांत रहो। मेरे देश की महिला पर हमला करना बंद करो… और हां एक और बात … नम्रता सीखने के लिए बाबा करतारपुर साहब के पास के दर्शन करो जाकर…। अंत में आपके साथ वही जो आपने कहा….। हरभजन ने फिर जवाब देते हुए लिखा कि हमें महिलाओं का सम्मान करना मत सिखाइए…। यह हम अच्छी तरह जानते हैं…। बताइए कि आमिर की ओर से आपने पहले कब ट्वीट किया था? ईमानदारी से कहूं तो मैं यह भी नहीं जानता कि आप कौन हैं। यह आप ही थे जिन्होंने पहले ट्वीट किया था, मैंने नहीं…। आराम करो और शांत हो जाओ। मेरे दिल में आपके खिलाफ कुछ भी नहीं है, तो कृपया इससे दूर रहें।


t20 world cup,harbhajan singh,danish kaneria,mohammad amir,waqar younis,namibia,scotland,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, हरभजन सिंह, दानिश कनेरिया, मोहम्मद आमिर, वकार यूनुस, नामीबिया, स्कॉटलैंड, हिन्दी में खेल समाचार

दानिश कनेरिया ने वकार यूनुस को सुनाई खरी-खोटी

पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने वकार यूनुस को खरी-खोटी सुनाते हुए उनसे अपने बयान के लिए नेशनल टीवी पर माफी मांगने के लिए कहा है। कनेरिया ने कहा कि वकार ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ऐसे में उन्हें समाज के सामने माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि वकार एक चैनल पर पाकिस्तान की जीत की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि सबसे अच्छी बात जो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने की कि उन्होंने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी। हिंदुओं के बीच में खड़े होके…वो मेरे लिए बहुत खास था। कनेरिया ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि वकार ने पाकिस्तान के चैनल पर हिंदुओं पर गैरजरूरी और अपमानजनक टिप्पणी की। मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मैं उनके बयान से नाराज हूं।

मेरा साफ कहना है कि खेल में धर्म को मत लाओ। आपकी बात से दिल को दर्द हुआ। मैं खुद हिंदू हूं और आपके बयान से लगता है कि भेदभाव आज भी है। आपको बता दें कि कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी वकार के बयान पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद वकार ने माफी मांगते हुए ट्विटर पर लिखा था कि मैंने टीवी पर गहमा-गहमी में कुछ ऐसा कह दिया जो मैं नहीं कहना चाहता था। यह मेरी गलती थी। खेल लोगों को जोड़ता है चाहे वो किसी भी जाति, रंग या धर्म के हों।


t20 world cup,harbhajan singh,danish kaneria,mohammad amir,waqar younis,namibia,scotland,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, हरभजन सिंह, दानिश कनेरिया, मोहम्मद आमिर, वकार यूनुस, नामीबिया, स्कॉटलैंड, हिन्दी में खेल समाचार

सुपर 12 में नामीबिया की पहली जीत, स्कॉटलैंड की दूसरी हार

आईसीसी टी20 विश्व कप में सुपर 12 राउंड के ग्रुप 2 में बुधवार को नामीबिया ने स्कॉटलैंड को 5 गेंद पहले 4 विकेट से हरा दिया। यह नामीबिया का पहला मैच था, जबकि स्कॉटलैंड को इससे पहले अफगानिस्तान से भी मात मिल चुकी है। दोनों टीमें पहले चरण में बढ़िया प्रदर्शन कर सुपर 12 में पहुंची थीं। स्कॉटलैंड ने तब तीनों तथा नामीबिया ने दो मैच जीते थे। अबु धाबी में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड निर्धारित 20 ओवर में 109/7 रन ही बना पाया। माइकल लीस्क ने 27 गेंद पर चार चौकों व दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन ठोके। क्रिस ग्रीव्स ने 25 व मैथ्यू क्रॉस ने 19 रन का योगदान दिया।

नामीबिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रंपलमन ने तीन विकेट लिए, जो सभी पारी के पहले ओवर में ही आ गए। जवाब में नामीबिया ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिट ने 23 गेंद पर दो चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की मैच विजेता पारी खेली। विलियम्स ने 23, माइकल वान लिंगेन ने 18 और डेविड वीस ने 16 रन बनाए। लीस्क को दो विकेट मिले।

ये भी पढ़े :

# Diwali 2021 : मीठे में घर पर ही बनाए बनाए बंगाल की प्रसिद्द मिठाई 'कॅामोला भोग' #Recipe

# Diwali 2021 : घर आए मेहमानों को मीठे के साथ खिलाए जीरा बिस्किट, देगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

# आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 साल पुराने ठगी मामले में था फरार

# Diwali 2021 : भगवान श्रीराम ने ही दिया था अपने प्रिय भाई लक्ष्मण को मृत्युदंड, लेकिन क्यों?

# Diwali 2021 : वाल्मीकि रामायण में हैं भगवान राम की पूरी जीवनी का वर्णंन, जानें इससे जुड़ी कुछ अनजानी बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com