टखने की चोट के चलते अफगान सीरीज से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव

By: Rajesh Bhagtani Sat, 23 Dec 2023 6:01:39

टखने की चोट के चलते अफगान सीरीज से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली। आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टखने की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें यह चोट हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में लगी थी। अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूर्या अब फरवरी में क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि 31 साल के सूर्या एनसीए में रिहैब के लिए रिपोर्ट कर रहे हैं। आईपीएल से पहले वह अपनी फिटनेस को परखने के लिए फरवरी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल सकते हैं। हार्दिक पांड्या के टखने की चोट से उबरने की संभावना कम दिख रही है।

सूर्या को फिट होने में लग सकता है छह हफ्ते का समय


साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक गेंद को रोकने का प्रयास किया था। इस दौरान उनका पैर मुड़ गया और वे मेडिकल स्टाफ के कंधों पर मैदान से बाहर गए। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई को ठीक होने में लगभग छह हफ्तों का समय लग सकता है। बीसीसीआई के अनुसार सूर्या रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहेंगे। मेडिकल साइंस टीम ने फिलहाल उसे घायल बताया है। वह तीन सप्ताह बाद शुरू होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।’

एनसीए की मेडिकल साइंस टीम ने कहा है कि उन्हें ठीक होने में छह हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में उनके अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज तक फिट होने की संभावना न के बराबर है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज तीन हफ्ते में शुरू होने जा रही है। आईपीएल में खेलने से पहले वह फरवरी में रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com