मैच जीतने के बाद टीम बस में अर्शदीप सिंह पर भड़के सूर्य कुमार, वायरल हुआ वीडियो
By: Rajesh Bhagtani Sun, 17 Dec 2023 09:14:43
भारतीय टी20 टीम के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 में शतक लगाकर भारत को शानदार जीत दिलाई। सूर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर ही सीरीज में पिछड़ चुकी टीम इंडिया 1-1 से बराबरी कर सकी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान थे, लेकिन जब टीम इंडिया स्टेडियम से होटल वापस लौट रही थी तभी टीम बस में एक अजीब घटना हुई। सूर्या किसी बात को लेकर अर्शदीप सिंह पर भड़कते नजर आए। सूर्या के हाव-भाव देख लग रहा है कि वह किसी बात को लेकर अर्शदीप को लताड़ लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि मामला आखिर क्या था?
सूर्यकुमार यादव ने जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में शतक लगाया। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी की। हालांकि, मैच के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे सूर्या की इमेज खराब हो रही है।
सूर्या बस में आते ही अर्शदीप पर भड़के
सूर्या का वायरल वीडियो मैच के बाद का है। अर्शदीप सिंह अन्य खिलाडि़यों के साथ बस में बैठे हुए हैं। इसी बीच सूर्या बस में आते हैं और अर्शदीप सिंह पर उंगली उठाते हुए गुस्से में कुछ कहते हैं और फिर अपनी सीट की ओर बढ़ते हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार अर्शदीप पर भड़क रहे हैं, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर मामला क्या था। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Suryakumar Yadav intense reaction to Arshdeep Singh following the third T20I against South Africa 👀#SAvsIND #SuryakumarYadav #CricketTwitter pic.twitter.com/HvYLsyIcKQ
— OneCricket (@OneCricketApp) December 15, 2023
वीडियो की सच्चाई बनी रहस्य
वीडियो में भले ही सूर्यकुमार
यादव अर्शदीप पर गुस्सा हो रहे हों, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच
कैसा माहौल रहता है, ये सभी को पता है। मैच के बाद हमेशा खिलाड़ी एक-दूसरे
से मस्ती करते दिखते हैं। हो सकता है कि ये भी एक मजाक ही हो। फिलहाल
वायरल वीडियो की सच्चाई एक रहस्य है।