कोहली के लिए ये क्या बोल गए रैना! कहा-ICC ट्रॉफी छोड़ो, उन्होंने अब तक IPL भी नहीं जीता

By: Rajesh Mathur Mon, 12 July 2021 1:16:25

कोहली के लिए ये क्या बोल गए रैना! कहा-ICC ट्रॉफी छोड़ो, उन्होंने अब तक IPL भी नहीं जीता

विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद कोहली की कप्तानी पर सवाल उठने लगे। क्रिकेट के कई जानकार उन्हें निशाने पर ले चुके हैं। हालांकि कई पूर्व क्रिकेटर उनका बचाव भी कर रहे हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कोहली को लेकर विचार व्यक्त किए हैं। रैना ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बातचीत में कोहली के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि वे नं.1 कप्तान हैं। उनका रिकॉर्ड साबित करता है कि उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है।


कोहली को देना होगा और वक्त : रैना

मुझे लगता है कि वे दुनिया के नं.1 बल्लेबाज हैं। वो नं. वन कप्तान हैं। आंकड़े भी ऐसा कहते हैं कि उन्होंने बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धियां दर्ज की हैं। लेकिन अगर आप ICC ट्रॉफी के बारे में पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि उन्होंने अब तक IPL भी कहां जीता है, पर फिर भी मुझे लगता है कि उन्हें अभी कुछ और वक्त चाहिए, जो कि उन्हें देना चाहिए।

कोहली के सामने बढ़िया कप्तानी साबित करने की चुनौती

रैना ने कोहली की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने को भी बड़ी उपलब्धि बताया। आपको बता दें कि कोहली ने भारत की कप्तानी की कमान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से संभाली थी। वे दिसंबर 2014 में टेस्ट कप्तान बने और फिर 2017 में उनके हाथ वनडे और T20 की कप्तानी भी आ गई। इसके अलावा कोहली कई सीजन से आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। दूसरी ओर धोनी के नेतृत्व में भारत टी20, वनडे विश्व कप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतने में सफल रहा था।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल में आफत बनकर आई बारिश, धर्मशाला के भागसू में फटा बादल; गाड़‍ियां बही, बहुमंजिला भवन भी बाढ़ की चपेट में

# दूसरा T20 मैच : भारतीय महिला टीम की वापसी, इंग्लैंड को 8 रन से हरा सीरीज में बराबरी पर आई

# जयपुर : एक लाख के साथ एसओजी की टीम के हथ्ते चढ़े नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 बदमाश

# Wimbldeon : चैंपियन जोकोविक ने की फेडरर-नडाल की बराबरी, भारतीय मूल के समीर ने जीता जूनियर वर्ग का खिताब

# मुबई: सुनील शेट्टी की बिल्डिंग को BMC ने किया सील, मिले कई कोरोना मरीज

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com