ऑस्ट्रेलियन ओपन में सुमित नागल ने रचा इतिहास, 35 साल बाद किया यह कारनामा
By: Rajesh Bhagtani Tue, 16 Jan 2024 4:34:05
भारत के स्टार टेनिस युवा खिलाड़ी सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहले ही राउंड की मुश्किल बाधा को पार करते हुए दूसरे राउंड में जगह बना ली है। नागल ने 27वीं रैंकिंग वाले एलेक्जेंडर बुब्लिक को लगातार तीन सेटों में हराकर बाहर का रास्ता दिखा है। सुमित ने एलेक्जेंडर को 6-4, 6-2 और 7-6 से शिकस्त दी है। ये पहली बार है जब नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनाई है।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने बड़ा उलटफेर किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। मुख्य दौर के पहले राउंड में उन्होंने 27वीं रैंकिंग वाले एलेक्सजेंडर बबलिक को हराया है। नागल ने यह मैच सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-6 से जीता। एलेक्सजेंडर को इस टूर्नामेंट में 31वीं वरीयता मिली है।
नागल ने पहले दो सेट एकतरफा जीते, लेकिन तीसरे सेट को जीतने में उन्हें काफी पसीना बहना पड़ा। नागल ने तीसरे सेट में 7-6 से हराते हुए मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ उनका विजयी सफर जारी है। बता दें कि वह फाइनल क्वालीफाइंग राउंड जीतकर मुख्य ड्रॉ तक पहुंचे थे। उन्होंने अभी तक इस सफर में एक भी सेट नहीं हारा है।
नागल 2013 के बाद एकल के दूसरे राउंड में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। सोमदेव देवबर्मन ने 2013 में दूसरे दौर में जगह बनाई थी। 1989 के बाद पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल मैच में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया है। 1989 में रमेश कृष्णन ने ऐसा किया था। तब उन्होंने दूसरे दौर में स्वीडन के मैट्स विलेंडर को हराया था। विलेंडर तब टेनिस रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी थे।
सुमित ने दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में जीत हासिल की है। इससे पहले 2020 यूएस ओपन में वह मुख्य ड्रॉ में एक मैच जीतने में सफल रहे थे। उन्होंने सातवीं बार टेनिस रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी को हराया है। वहीं, विपक्षी खिलाड़ी की रैंकिंग के लिहाज से यह सुमित की दूसरी बड़ी जीत है।
That`s a big win for @nagalsumit 🇮🇳
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 16, 2024
He takes out No. 31 seed Bublik 6-4 6-2 7-6(5).#AusOpen • #AO2024 pic.twitter.com/ldM9VE4X0M
सुमित ने शानदार शुरुआत की और पहले सेट से ही अपना दबदबा बनाया। उन्होंने तीन एलेक्सजेंडर की सर्विस ब्रेक की और पहला सेट आसानी से 6-4 के अंतर से जीत लिया। दूसरे सेट में वह और भी बेहतरीन लय में दिखे। एलेक्सजेंडर बुबलिक ने कुछ गलतियां भी कीं और इसका फायदा उठाते हुए नागल ने दूसरा सेट 6-2 के अंतर से जीत लिया। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और टाई ब्रेक में नागल ने जीत हासिल की। उन्होंने यह सेट 7-6 से जीता और मैच भी अपने नाम कर लिया।