वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शिखर धवन-ऋतुराज गायकवाड़ समेत टीम के 8 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

By: Priyanka Maheshwari Wed, 02 Feb 2022 10:37:35

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शिखर धवन-ऋतुराज गायकवाड़ समेत टीम के 8 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के 8 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इनमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ समेत अन्य कुछ खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

फिलहाल पूरी टीम क्वारनटीन में है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम स्थिति की निगरानी कर रही है और बोर्ड जल्द ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। अभी टीम इंडिया अहमदाबाद में है जहां उसे पहला वनडे 6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है।

BCCI ट्रेजरर अरुण धूमल ने भारतीय टीम में कोरोना के मामलों की पुष्टि की है। धूमल ने ANI से कहा- कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, BCCI की मामले पर नजर है।

बता दें कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद अपने घर पर थे, लेकिन अब वनडे सीरीज़ से पहले सभी अहमदाबाद में जुट रहे थे। ऐसे में यहां पर ही कोरोना टेस्ट होने पर कुछ खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा और ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com