32 साल के इतिहास में पहली बार ICC के सेमीफाइनल में मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत, क्या बनेगी विश्व विजेता?

By: Rajesh Bhagtani Thu, 27 June 2024 12:15:25

32 साल के इतिहास में पहली बार ICC के सेमीफाइनल में मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत, क्या बनेगी विश्व विजेता?

दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ नौ विकेट से पहला सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। यह पहला मौका है जब अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका पहली ICC के किसी आयोजन में फाइनल तक पहुँची है।
इससे इस टीम के प्रशंसकों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ियों, क्रू मेंबर्स व देश के निवासियों को विश्वास हो गया है कि इस बार विश्व विजेता का खिताब दक्षिण अफ्रीका के नाम होगा। टीम के खिलाड़ी फाइनल में भी स्वयं को अपराजेय साबित करने में सफल होंगे। फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भारत या इंगलैण्ड में से किस टीम के साथ होगा इसका फैसला आज रात को हो जाएगा। आज गुयाना में भारत बनाम इंगलैण्ड के मध्य T20WC 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
T20WC 2024 में दक्षिण अफ्रीका अब तक की पहली ऐसी टीम रही है जो अपराजेय रही है। उसने सेमीफाइनल तक के दौर में एक भी मैच नहीं गंवाया है। 32 सालों में पहली बार आईसीसी के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को पहली बार जीत मिली है। इससे पहले सेमीफाइनल में टीम आठ (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015, 2023, 2024) बार पहुंची जहां उन्हें छह बार हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया एक मैच टाई हो गया था।

वर्ष 2007 में पहली बार T20WC खेला गया था। आइए डालते हैं एक नजर पहले T20WC से लेकर दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सफर पर—

T20WC 2007 में सुपर-8 से बाहर हुई द. अफ्रीका


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2007 का सुपर-8 का आखिरी मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने उन्हें 37 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की नाबाद 50 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 119 रन ही बना सकी थी। इस मैच में आरपी सिंह ने चार विकेट हासिल कर विरोधियों की कमर तोड़ी थी। ग्रुप ई का हिस्सा रही दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 में कुल तीन मैच खेले थे। इनमें उन्हें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था जबकि ग्रुप स्टेज पर उन्होंने अपने दोनों मैच जीते थे।

T20WC 2010 में सुपर-8 से बाहर हुई द. अफ्रीका

ग्रुप स्टेज पर दो मैचों में एक मुकाबला जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका सुपर-8 में पहुंची थी। यहां उन्हें तीन मैचों में सिर्फ एक जीत मिली जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका को सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने उमर अकमल की 51 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 148 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बना सकी थी। उन्हें इस मैच में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

T20WC 2014 में सेमीफाइनल से बाहर हुई द. अफ्रीका

टी20 विश्व कप 2014 में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, भारत ने उनकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। मीरपुर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली की नाबाद 72 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 19.1 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाए थे और छह विकेट से जीत दर्ज की थी। ग्रुप-1 में रही इस टीम ने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की थी।

T20WC 2016 में सुपर-10 से बाहर हुई द. अफ्रीका

सुपर 10 के ग्रुप-1 में रही दक्षिण अफ्रीका को चार में से दो मैचों में जीत मिली थी जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सुपर-10 के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट से जीत मिली थी। इसके बावजूद नेट रनरेट की वजह से वह क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।



T20WC 2021 में सुपर-12 से बाहर हुई द. अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2021 में सुपर-12 का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जीता था। इसके बावजूद वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी थी। अफ्रीकी टीम को इस मुकाबले में 10 रनों से जीत मिली थी। पांच मैचों में चार जीत के बावजूद उनका नेट रनरेट +0.739 ही रहा था जिसकी वजह से वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

T20WC 2022 में सुपर-10 से बाहर हुई द. अफ्रीका

टी20 विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-2 में उनके आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स ने 13 रनों से हराया था। नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन बनाए थे। ग्रुप स्टेज पर उन्हें पांच मैचों में सिर्फ दो में ही जीत मिली थी। वहीं, तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

T20WC 2024 के सेमीफाइनल में द. अफ्रीका की जीत

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 32 साल बाद फाइनल में एंट्री की। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका दूसरी ऐसी टीम है जिसने अपने सभी मुकाबले अब तक जीते हैं। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 10 विकेट पर 56 रन बनाए।जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाए और मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com