IND vs SA: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में टेम्बा बावुमा नहीं यह खिलाड़ी करेगा साउथ अफ्रीका की कप्तानी

By: Rajesh Bhagtani Mon, 04 Dec 2023 5:33:57

IND vs SA: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में टेम्बा बावुमा नहीं यह खिलाड़ी करेगा साउथ अफ्रीका की कप्तानी

आस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारत अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने की तैयारी में है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जहाँ टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी हैं, वहीं अब दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत के नक्शे कदम पर चलते हुए तीनों फार्मेट के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंपी है। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे और टी20 टीम में टेम्बा बावुमा को जगह नहीं दी है और वह इस सीरीज में अपनी टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। टेम्बा बावुमा की जगह सीमित ओवरों के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मार्करम करेंगे। वहीं टेम्बा बावुमा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है और वह भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

टेम्बा को वनडे और टी20 टीम में नहीं मिली जगह

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रोटियाज टीम की कप्तानी करने वाले टेम्बा बावुमा के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं किया है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एडन मार्करम ने बीच-बीच में इस टीम की कप्तानी की थी और साउथ अफ्रीका ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टेम्बा की बल्लेबाजी और कप्तानी भी इस टूर्नामेंट में कुछ खास नजर नहीं आई थी हालांकि टीम सेमीफाइनल तक जरुर पहुंची थी।

टेम्बा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है तो वहीं भारतीय टीम के साथ भी कुछ ऐसा है। इस दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी तो टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा करेंगे, लेकिन वनडे टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में दी गई है तो वहीं सूर्यकुमार यादव इस दौरे पर टी20 टीम के कप्तान होंगे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभी भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में अपनी धरती पर कंगारू टीम को 4-1 से हराने में सफलता हासिल की और उनकी परीक्षा अब साउथ अफ्रीका की तेज और उछालभरी पिच पर होने वाली है।



साउथ अफ्रीका की टी20 टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, एन बर्गर, जी कोएट्जी (पहला और दूसरा टी20आई), डी फरेरा, आर हेंड्रिक्स, एम जानसन (पहला और दूसरा टी20आई), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी ( पहला और दूसरा टी20आई), ए फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, टी स्टब्स और एल विलियम्स।

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, जी कोएत्जी, टी डी जोरजी, डीन एल्गर, एम जानसन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, डब्ल्यू मुल्डर, एल एनगिडी, के पीटरसन, कगिसो रबाडा, टी स्टब्स और के वेरिन।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com