दूसरा T20 मैच : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 16 रन से हराया, सीरीज में बराबरी पर आया
By: Rajesh Mathur Mon, 28 June 2021 11:11:34
सेंट जॉर्ज। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार खेल दिखाते हुए पांच मैच की टी20 सीरीज में वापसी कर ली है। उसने रविवार रात खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को 16 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी कर सात विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में इंडीज की टीम नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच 8 विकेट से हार गया था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की थी।
गेंदबाजी के दम पर मैन ऑफ द मैच बने जॉर्ज लिंडे
167 रन के
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम के दोनों ओपनर जम गए लेकिन बड़ी पारी
नहीं खेल पाए। आंद्रे फ्लेचर ने 36 गेंदों पर 35 और एविन लुईस ने 16 गेंदों
पर 21 रन बनाए। अंत में फेबियन एलन ने 12 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से
34 रन ठोके। जेसन होल्डर ने 20 रन का योगदान दिया। ड्वेन ब्रावो 10, क्रिस
गेल 8, विकेटकीपर निकोलस पूरण 9, कप्तान किरोन पोलार्ड 1 और आंद्रे रसैल 5
रन ही बना सके। मैन ऑफ द मैच गेंदबाज जॉर्ज लिंडे ने 4 ओवर में 19 रन पर
दो विकेट लिए। कागिसो रबाडा को 37 रन पर तीन विकेट मिले। लुंगी एनजिडी,
एंडरिच नोर्त्जे व तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिया।
कप्तान तेम्बा बावुमा रहे टॉप स्कोरर
इससे
पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही अफ्रीकी टीम की ओर से कप्तान तेम्बा
बावुमा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में पांच चौके व एक
छक्का लगाया। रीजा हेंड्रिक्स ने 42, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 26,
डेविड मिलर ने 11 व हेनरिक क्लासेन ने 10 रन का योगदान दिया। रेसी वान डर
डुसेन 2 रन पर ही आउट हो गए। ओबेड मैकॉय ने तीन, केविन सिंक्लेयर ने दो और
जेसन होल्डर व रसैल ने 1-1 विकेट झटका।
ये भी पढ़े :
# देश में 75 दिन बाद पहली बार मौत का आंकड़ा रहा 1000 से कम, मिले 46,498 नए कोरोना मरीज
# Corona vaccine: जानें कब शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन और कौनसा लगेगा टीका?
# ड्रग्स के साथ पकड़ी गईं बिग बॉस कंटेस्टेंट एक्ट्रेस हीना पांचाल, रेव पार्टी में थी शामिल
# देशभर में पसंद किया जाता है साउथ इंडिया का प्रसिद्द मसाला डोसा #Recipe
# गर्मियों में आपको तरोताजा कर देगा जलजीरा, मिनटों में दूर होगी दिनभर की थकान