‘दादा’ के लिए बधाइयों की बौछार! वीरू ने इस खास अंदाज में सौरव गांगुली को किया बर्थडे विश
By: Rajesh Mathur Thu, 08 July 2021 12:28:58
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज यानी 8 जुलाई को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक गांगुली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और आज इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। गांगुली के साथ काफी क्रिकेट खेलने वाले पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक खास मीम शेयर कर बधाई दी है।
सहवाग ने एक मीम शेयर किया, जिसमें मोटरसाइकिल पर 'दादा' लिखा है। वीरू बाइक चला रहे हैं और उनके पीछे गांगुली बैठे हैं। सहवाग ने लिखा, 'दादा की गाड़ी में सवार होकर, दादा के साथ ही राइड पर। कुछ ऐसी रही पांच साल दादा के साथ मेरी राइड। आने वाले सालों में आपको अच्छी हेल्थ और खुशियां मिले। हैप्पी बर्थडे दादा।' इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस पोस्ट के अलावा वीरू ने ट्विटर पर कुछ पुराने और एक नए ट्वीट के साथ गांगुली को शुभकामनाएं दी है।
गांगुली के एक और साथी क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत की दो फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि जब दादा कप्तानी करते हैं तो आपको अपना कद ऊंचा लगता है। कप्तान को बधाई जिन्होंने अच्छा करने पर आपकी पीठ थपथपाई और जब आप बढ़िया नहीं कर पाए तो आपके कंधे पर हाथ रखा।
Few could match Dada ka Junoon, Dada ka Iraada .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 8, 2021
May you be in good health and spirits always Dada. #HappyBirthdayDada pic.twitter.com/6Ogg6LLN5z
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 8, 2021
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 8, 2021
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 8, 2021
गांगुली ने अपने आक्रामक रुख से बदली तकदीर!
गांगुली ने अपनी
कप्तानी से टीम इंडिया की पूरी तस्वीर बदल डाली थी। गांगुली की कप्तानी
में टीम इंडिया ने आक्रामक होकर खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
जैसी टीमों को उनके घरों में तगड़ी चुनौती दी। गांगुली ने सहवाग, युवराज
सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह सहित कई क्रिकेटरों को पूरा साथ देते
हुए उनमें आत्मविश्वास भर हर चुनौती के लिए तैयार किया। गांगुली भारत के
सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 146 वनडे में भारत का
नेतृत्व किया, 76 जीते। टेस्ट में उन्होंने 49 में से 21 जीते और 15 ड्रॉ
खेले। गांगुली ने मुश्किल परिस्थितियों में जीतने की आदत बनवाई।
गांगुली बनना चाहते थे फुटबॉलर, पिता ने बनाया क्रिकेटर
गांगुली
ने भारत की ओर से 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले। गांगुली के खाते में 7212
टेस्ट और 11363 वनडे रन दर्ज हैं। गांगुली वर्तमान में वनडे में देश के लिए
तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और कुल मिलाकर 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने
वाले खिलाड़ी हैं। गांगुली को गॉड ऑफ ऑफ साइड कहा जाता था। वे ऑफ साइड में
एक से बढ़कर एक क्लासिकल शॉट खेलते थे। गांगुली भी हर कोलकातावासी की तरह
एक बेहतरीन फुटबॉलर बनना चाहते थे और शुरुआत में इसे काफी सीरियस भी लेते
थे, लेकिन उनके पिता उन्हें एक फुटबॉलर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनाना चाहते
थे।
ये भी पढ़े :
# आंध्रप्रदेश : सरकार ने लिया स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला, 16 अगस्त से शुरू होगी ऑफलाइन कक्षाएं
# Euro Cup : हैरी जीत के हीरो, डेनमार्क को हरा फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, किया 55 साल का सूखा खत्म
# नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह, PM मोदी ने जताया शोक
# केंद्रीय मंत्री बनते ही 'कांग्रेस की तारीफ' करने लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें क्या है पूरा माजरा