
भारतीय क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी शादी म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ तय थी, लेकिन 23 नवंबर को शादी के दिन ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन की चिंताजनक घड़ियों के बाद अब परिवार को थोड़ी राहत मिली है क्योंकि उनके पिता पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
श्रीनिवास मंधाना को अस्पताल से मिली छुट्टी
जानकारी के अनुसार, स्मृति के पिता को मंगलवार, 25 नवंबर की देर रात सांगली के सर्वहित अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह अस्पताल मंधाना परिवार के घर के काफी पास है। 23 नवंबर को दोपहर करीब 1.30 बजे उन्हें अचानक हालत बिगड़ने के कारण एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया था। उस समय परिवार ने बयान जारी कर बताया था कि डॉक्टर उनकी निगरानी में हैं और सभी आवश्यक जांचें की जा रही हैं।
हार्ट अटैक के लक्षण मिलने के बाद हुई जांच
अस्पताल में भर्ती होने पर डॉक्टरों ने पाया कि श्रीनिवास मंधाना के सीने में बाईं ओर दर्द था। जांच के बाद हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण नजर आए थे। इसके बाद उन्हें एंजियोग्राफी कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार, कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई और डॉक्टरों ने उन्हें सुरक्षित घोषित किया। इस वजह से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर पर आराम करने की सलाह दी गई।
फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं
अब श्रीनिवास मंधाना सांगली में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। हालांकि, शादी के कार्यक्रम के बारे में अभी कोई निश्चित अपडेट नहीं आया है और सस्पेंस बरकरार है। स्मृति मंधाना और उनके परिवार के लिए यह समय राहत भरा तो है, लेकिन शादी की योजना अभी भी अधर में ही बनी हुई है।














