ICC पुरुष वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आए शुभमन गिल

By: Shilpa Wed, 13 Sept 2023 6:13:38

ICC पुरुष वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आए शुभमन गिल

नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (759 अंक) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पुरुष वनडे रैंकिंग में केवल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (863 अंक) से पीछे हैं। गिल, जिन्होंने मौजूदा एशिया कप में 154 रन बनाते हुए दो अर्धशतक लगाए हैं। अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

साथ ही वो भारत के तीन खिलाड़ियों में सर्वोच्च रैंक पर हैं, जो अब वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में हैं और जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ। कप्तान रोहित शर्मा और करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली को दो-दो स्थान का फायदा हुआ है और वे क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर हैं।

शर्मा, कोहली और अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चार साल से अधिक पहले उस उदाहरण में शीर्ष 10 में तीन बल्लेबाज थे, जबकि ये तीन सितंबर 2018 में बल्लेबाजी तालिका के शीर्ष छह में भी थे। शर्मा ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक भी बनाया, जबकि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की बदौलत रैंकिंग में आगे बढ़े हैं।

केएल राहुल (10 पायदान ऊपर 37वें) और ईशान किशन (दो पायदान ऊपर 22वें) की भारतीय बल्लेबाजी जोड़ी ने भी रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार किया है। एशिया कप के दो मैचों में नौ विकेट लेने के बाद वनडे गेंदबाज़ रैंकिंग में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पांच पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारत के तेज़ गेंदबाज़ी के अगुआ जसप्रीत बुमराह भी वनडे में वापसी करते हुए आठ स्थान ऊपर 27वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाज़ों की रैंकिंग में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (21 स्थान ऊपर 56वें) और ऑलराउंडरों में भी चार स्थान ऊपर छठे स्थान पर हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग के शीर्ष 10 में पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज हैं। जिसमें बाबर आजम शीर्ष पर हैं और गिल पर 100 से अधिक रेटिंग अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। इमाम-उल-हक और फखर जमान क्रमश: पांचवें और दसवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका में कप्तान तेम्बा बावुमा अपने पिछले आठ वनडे मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाकर शीर्ष 10 के करीब पहुंच गए हैं। वह 21 स्थान आगे बढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 25वां था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविस वार्नर (एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर), ट्रेविस हेड (छह स्थान ऊपर 20वें) और मार्नस लाबुशेन (24 स्थान ऊपर 45वें) ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में महत्वपूर्ण प्रगति की है। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चार विकेट लेने के बाद पहली बार गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पांच में हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आठ स्थान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर हैं और उनके साथी तेज गेंदबाज नसीम शाह (11 स्थान ऊपर 51वें स्थान पर) हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (10 स्थान ऊपर 25वें) और तबरेज शम्सी (10 स्थान ऊपर 25वें स्थान पर) हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (15 पायदान ऊपर चढ़कर 29वें) रैंकिंग में आगे बढ़ने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com