
भारत के खिलाफ तीखे तेवर दिखाने में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले अफरीदी का एक और विवादित बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अफरीदी दावा करते नजर आ रहे हैं कि भारत में खिलाड़ियों को यहां तक कि घर जलाने की धमकियां दी जाती हैं।
भारत-विरोधी बयानबाज़ी पर अफरीदी का नया हमला
दरअसल, हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग उठी थी। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 भारतीय नागरिकों की जान ले ली थी। इसके बावजूद अफरीदी भारत के खिलाफ बयानबाज़ी करने से नहीं चूके। और अब जब भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच नजदीक है, उन्होंने फिर से विवादित टिप्पणी कर माहौल को और गर्मा दिया है।
अफरीदी का दावा – "खिलाड़ियों पर दबाव बनाया जाता है"
पाकिस्तान के चैनल समा टीवी पर दिए गए इंटरव्यू के एक क्लिप में अफरीदी कहते हैं – "वहां खिलाड़ियों तक सीधे घरों में पहुंच जाते हैं। उन्हें घर जलाने की धमकी दी जाती है। अब आप ही बताइए मैं क्या कहूं। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक ये साबित करने में लगे हैं कि वे हिंदुस्तानी हैं। जब से उनका जन्म हुआ है, तभी से यह दिखा रहे हैं कि वे भारतीय हैं। और अब एशिया कप में कमेंट्री भी कर रहे हैं।"
Shahid Afridi taunt Irfan Pathan ‼️#AsiaCup2025 #AsiaCup #INDvPAK
— Cricket Lovers (@Criclovers554) September 11, 2025
pic.twitter.com/mDTmrfEvcp
एशिया कप 2025 पर छाया बयानबाज़ी का साया
अफरीदी के इस बयान ने एशिया कप 2025 के माहौल को और गरमा दिया है। भारत और पाकिस्तान का टकराव हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा आकर्षण पैदा करता रहा है, लेकिन इस बार दुबई में होने वाले मैच के लिए उत्साह उतना नजर नहीं आ रहा।
फैंस में नहीं दिख रहा पुराना जोश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले के टिकट अब भी स्टेडियम के अलग-अलग स्टैंड्स में उपलब्ध हैं। यह स्थिति इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि इसी साल दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो टिकट कुछ ही घंटों में पूरी तरह बिक गए थे। इस बार सुरक्षा और विवादित बयानों की वजह से उत्साह में कमी देखी जा रही है।
भारत सरकार का रुख स्पष्ट
पहलगाम हमले के बाद उठे बहिष्कार की मांगों पर भारत सरकार ने साफ कहा था कि पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला आयोजित नहीं होगी। हालांकि, जहां बात अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या बहु-देशीय प्रतियोगिता की है, वहां टीम इंडिया हिस्सा लेगी। ऐसे में एशिया कप 2025 का यह मुकाबला भले ही औपचारिक रूप से हो रहा हो, लेकिन माहौल पहले जैसा जोशीला नहीं दिख रहा।














