यूरो कप : यहां देखें-टूर्नामेंट के अब तक के नतीजे, ऑस्ट्रिया ने पहली बार बनाई नॉकआउट में जगह

By: Rajesh Mathur Tue, 22 June 2021 12:10:13

यूरो कप : यहां देखें-टूर्नामेंट के अब तक के नतीजे, ऑस्ट्रिया ने पहली बार बनाई नॉकआउट में जगह

बुखारेस्ट (रोमानिया)। क्रिस्टोफ बाउमगार्टनेर के गोल की मदद से ऑस्ट्रिया ने यूक्रेन को हराकर पहली बार यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के नॉकआउट राउंड में जगह बना ली। जीत के हीरो क्रिस्टोफ 17वें मिनट में इलिया जबारनी से टकरा गए थे और उन्हें डॉक्टरों की सहायता लेनी पड़ी। चार मिनट बाद ही उन्होंने कप्तान डेविड अलाबा से मिले क्रॉस पर गोल दाग दिया।

हालांकि चोट में आराम नहीं मिलने से उन्हें 32वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा। कोच ने बाद में बताया कि क्रिस्टोफ की हालत ठीक है। ऑस्ट्रिया को वर्ष 2008 और 2016 में आयोजित यूरो कप में एक भी जीत नहीं मिली थी। उसने कुल छह मैच में दो ड्रॉ खेलकर एक ही गोल किया था। हालांकि इस बार ऑस्ट्रिया का एक और मैच बचा है।

ओवरऑल बात करें तो प्री क्वार्टर फाइनल (अंतिम-16) से पहले अब यूरो कप में 6 ही मैच क्रोएशिया वि. स्कॉटलैंड, चेक गणराज्य वि. इंग्लैंड, स्वीडन वि. पोलैंड, स्पेन वि. स्लोवाकिया, पुर्तगाल वि. फ्रांस और जर्मनी वि. हंगरी शेष हैं। ऑस्ट्रिया के साथ वेल्स, डेनमार्क, इटली, नीदरलैंड्स और बेल्जियम भी अंतिम-16 में पहुंच चुके हैं।

फुटबॉल के दीवानों के लिए हम लेकर आए हैं यूरो कप के हर मैच के रिजल्ट, देखें :-

ग्रुप ए

इटली ने तुर्की को 3-1 से हराया

वेल्स-स्विट्जरलैंड का मैच 1-1 से ड्रॉ

वेल्स ने तुर्की को 2-0 से हराया

इटली ने स्विट्जरलैंड को 3-0 से हराया

स्विट्जरलैंड ने तुर्की को 3-1 से हराया

इटली ने वेल्स को 1-0 से हराया

ग्रुप बी

फिनलैंड ने डेनमार्क को 1-0 से हराया

बेल्जियम ने रूस को 3-0 से हराया

रूस ने फिनलैंड को 1-0 से हराया

बेल्जियम ने डेनमार्क को 2-1 से हराया

डेनमार्क ने रूस को 4-1 से हराया

बेल्जियम ने फिनलैंड को 2-0 से हराया

ग्रुप सी

ऑस्ट्रिया ने नॉर्थ मैसिडोनिया को 3-1 से हराया

नीदरलैंड्स ने यूक्रेन को 3-2 से हराया

यूक्रेन ने नॉर्थ मैसिडोनिया को 2-1 से हराया

नीदरलैंड्स ने ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराया

नीदरलैंड्स ने नॉर्थ मैसिडोनिया को 3-0 से हराया

ऑस्ट्रिया ने यूक्रेन को 1-0 से हराया


ग्रुप डी

इंग्लैंड ने क्रोएशिया को 1-0 से हराया

चेक गणराज्य ने स्कॉटलैंड को 2-0 से हराया

क्रोएशिया और चेक गणराज्य का मैच 1-1 से ड्रॉ

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का मैच 0-0 से ड्रॉ

ग्रुप ई

स्लोवाकिया ने पोलैंड को 2-1 से हराया

स्पेन और स्वीडन का मैच 0-0 से ड्रॉ

स्वीडन ने स्लोवाकिया को 1-0 से हराया

स्पेन और पोलैंड का मैच 1-1 से ड्रॉ

ग्रुप एफ

पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से हराया

फ्रांस ने जर्मनी को 1-0 से हराया

हंगरी और फ्रांस का मैच 1-1 से ड्रॉ

जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-2 से हराया

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान सुपर लीग : मुल्तान सुल्तांस फाइनल में पहुंची, सोहेल तनवीर रहे जीत के हीरो

# इमरान की जुबान फिसली! पाक PM बोले- यौन हिंसा के लिए महिलाओं के छोटे कपड़े जिम्मेदार

# भारत में कोरोना के Delta+ Variant ने बढ़ाई चिंता, अब तक मिले 25 मरीज

# शाम की चाय के साथ स्नैक्स में आजमाए स्वीट कार्न टिक्की, चटपटा स्वाद आएगा पसंद #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com