इंग्लैंड ने T20 के बाद वनडे सीरीज भी जीती, दूसरे वनडे में श्रीलंका को दी 8 विकेट से करारी मात

By: RajeshM Fri, 02 July 2021 11:36:27

इंग्लैंड ने T20 के बाद वनडे सीरीज भी जीती, दूसरे वनडे में श्रीलंका को दी 8 विकेट से करारी मात

द ओवल। इंग्लैंड इस समय तगड़ी फॉर्म में है या फिर यूं कहें कि श्रीलंका का बुरा दौर चल रहा है। दरअसल इंग्लैंड ने गुरुवार को खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को आठ विकेट से करारी मात देकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 241 रन जुटाए। जवाब में इंग्लैंड ने 42 गेंदों पहले यानी 43 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सफाया किया था।



शतक से चूके धनंजय डी सिल्वा

श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने बढ़िया पारी खेली। वे नर्वस नाइंटीज का शिकार होने से शतक चूक गए। धनंजय ने 91 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। दासुन शनाका ने 67 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। वानिंदु हसारंगा ने 26, चामिका करुणारत्ने ने 21, बिनुरा फर्नांडो ने 17 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरन ने पांच और डेविड विली ने चार विकेट झटके। टॉम कुरन, मार्क वुड व आदिल राशिद खाली हाथ रहे।


इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

जवाब में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों कप्तान इयोन मोर्गन, जो रूट व जेसन रॉय ने अर्धशतक जमाए। मोर्गन ने 83 गेंदों पर आठ चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 75 और रूट ने 87 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। ओपनर रॉय ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत 60 रन ठोके। विकेटकीपर ओपनर जोनी बेयरस्टॉ ने 29 रन का योगदान दिया। हसारंगा व करुणारत्ने दोनों ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़े :

# सीरीज में बराबरी पर आया वेस्टइंडीज, चौथे T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया

# महामारी से सबसे ज्यादा मौतों वाला तीसरा देश बना भारत, दूसरी लहर में 2.50 लाख लोगों ने गंवाई जान

# Petrol-Diesel Prices Today 02 July 2021: पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, फटाफट चेक करें अपने शहर में दाम

# रूस की सिंगल डोज वैक्सीन 'स्पुतनिक लाइट' को भारत में इमरजेंसी यूज की नहीं मिली मंजूरी, यूरोप और अमेरिका को छोड़ 60 देशों में हो रहा है इसका इस्तेमाल

# बैंगन तवा फ्राई के स्वाद का जायका बना देगा आपको दीवाना #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com