
केरल के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने रविवार (25 अगस्त) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। उनकी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने एरीज कोल्लम सेलर को आखिरी गेंद पर हराकर रोमांचक जीत हासिल की।
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोच्चि टीम को संजू सैमसन ने जबरदस्त शुरुआत दी। उन्होंने पहले ही ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर लय हासिल की। पावरप्ले में ही कोच्चि ने 100 रन पूरे कर लिए।
संजू ने केवल 16 गेंदों पर अर्धशतक जमाया, जो इस सीजन का सबसे तेज फिफ्टी साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने लगातार बड़े शॉट खेलते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर शतक पूरा किया।
आँकड़ों में संजू की पारी
—51 गेंदों पर 121 रन
—14 चौके और 7 छक्के
—सिर्फ 42 गेंदों पर शतक
हालांकि, लगातार गिरते विकेटों के बीच सैमसन आउट हो गए। लेकिन अंतिम ओवर में मोहम्मद आशिक ने छक्का जड़कर कोच्चि को यादगार जीत दिलाई।
एशिया कप से पहले अच्छा संकेत
30 वर्षीय सैमसन ने 2024 से टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल 5 पारियों में उन्होंने 3 शतक लगाए। पिछले साल वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
—12 पारियों में 436 रन
—औसत 43.60
—स्ट्राइक रेट 180.16
हालांकि, एशिया कप (10 सितंबर, दुबई) में भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा यह तय नहीं है। संभावना है कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करें, जबकि सैमसन को मध्यक्रम में मौका मिले।














