वनडे टीम में संजू-चहल की वापसी, पाटीदार-सुदर्शन फ्रेश फेस, सूर्यकुमार को मिली T-20 की कप्तानी

By: Rajesh Bhagtani Fri, 01 Dec 2023 1:48:17

वनडे टीम में संजू-चहल की वापसी, पाटीदार-सुदर्शन फ्रेश फेस, सूर्यकुमार को मिली T-20 की कप्तानी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में बैठक की और टीम को अंतिम रूप दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। टीम में कुछ नए चेहरे सामने आए हैं, वहीं विश्व कप में जो चेहरे टीम से गायब थे उनकी भी वापसी हुई है।

विश्व कप से बाहर रहे युजवेंद्र चहल-संजू सैमसन की ODI टीम में वापसी हुई है। वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव वनडे टीम से नदारद हैं। जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं।

दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे। इसके अलावा केएल राहुल को वनडे में कप्तानी सौंपी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 और वनडे सीरीज में आराम दिया गया है।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर स्पेशल नोट जारी करते हुए लिखा कि रोहित और विराट ने बोर्ड से दौरे के व्हाइट बॉल लेग से ब्रेक के लिए अनुरोध किया था। वहीं, मोहम्मद शमी फिलहाल मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है। शमी को सिर्फ टेस्ट टीम में जगह मिली है।

इसके अलावा टेस्ट टीम से दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर कर दिया गया है। रहाणे की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में वापसी हुई थी और उस मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 89 और 46 रन की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद वे वेस्टइंडीज दौरे पर वह कुछ खास नहीं कर सके थे। दो टेस्ट की दो पारियों में वह सिर्फ 11 रन बना सके थे। उससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था।

वहीं, चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। पुजारा ने पिछला टेस्ट इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसमें उन्होंने दो पारियों में 14 और 27 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर ही हैं। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। श्रेयस ने पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल मार्च में खेला था। टेस्ट टीम की बागडोर रोहित शर्मा को सौंपी गई है। आश्चर्यजनक बात यह है कि ऋतुराज गायकवाड़ तीनों फॉर्मेट में शामिल किए गए हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और फिरकी स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। रजत पाटीदार, साई सुदर्शन भी नए चेहरे के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह रही कि वनडे टीम से शुभमन गिल-सूर्यकुमार यादव बाहर हैं।

भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

भारत की वनडे टीम


केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

भारत का साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल


10 दिसंबर पहला टी20, डरबन

12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ

14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग

17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग

19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ

21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल

26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन

3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com