इन्होंने कहा, ‘डर्टी गेम’ का शिकार हो रहे हैं कोहली, इस दिग्गज के हिसाब से पाक टीम में होने चाहिए ये

By: Rajesh Mathur Sun, 12 Sept 2021 8:38:13

इन्होंने कहा, ‘डर्टी गेम’ का शिकार हो रहे हैं कोहली, इस दिग्गज के हिसाब से पाक टीम में होने चाहिए ये

भारत का इंग्लैंड दौरा कोरोनावायरस के कारण बीच में ही खत्म हो गया। एक टेस्ट बाकी रह गया और चार टेस्ट की समाप्ति पर भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी थी। विराट कोहली बल्लेबाजी में भले ही कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन दो टेस्ट में जीत का श्रेय उनकी कप्तानी को दिया जा सकता है। हालांकि इसके बावजूद कोहली कई आलोचकों के निशाने पर हैं। कहा जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में भारत के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दी जा सकती है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कोहली का समर्थन किया है।

बट ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली ‘डर्टी गेम’ का शिकार हो रहे हैं। एक सफल टेस्ट सीरीज के बाद अब जब सिर पर विश्व कप है, तो यह कप्तानी के डिबेट के लिए बिल्कुल भी सही समय नहीं है। क्या आप इस खबर की टाइमिंग देख रहे हैं? हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में सीरीज खेली है और टीम का शानदार अंदाज में नेतृत्व किया है। टीम हर फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है और विश्व कप सामने है। देखिए कोहली की जीतों का दुनिया में क्या प्रतिशत रहा है। यह रिकॉर्ड बहुत ही उम्दा है।

salman butt,virat kohli,shoaib akhtar,shakib al hasan,pakistan,bangladesh,team india,t20 world cup,rohit sharma,sports news in hindi ,सलमान बट, विराट कोहली, शोएब अख्तर, शाकिब अल हसन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, टीम इंडिया, टी20 विश्व कप, रोहित शर्मा, हिन्दी में खेल समाचार

अख्तर ने अनुभवी खिलाड़ियों की वकालत की

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टी20 विश्व कप में भेजी जाने वाली पाकिस्तानी टीम से खुश नहीं हैं। सभी टीमों को 10 अक्टूबर तक टीमों में बदलाव करने की अनुमति है एक कारण देकर। अख्तर ने कुछ खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं जो टीम में फिट हो सकते हैं। अख्तर के हिसाब से टीम में बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली, शाहनवाज दहानी, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, फखर जमां और हुसैन तलत होने चाहिए। असल में हफीज, मलिक व फखर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि अख्तर ने इन पर भरोसा जताया है। अख्तर ने मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम को कठपुतली बताया।


salman butt,virat kohli,shoaib akhtar,shakib al hasan,pakistan,bangladesh,team india,t20 world cup,rohit sharma,sports news in hindi ,सलमान बट, विराट कोहली, शोएब अख्तर, शाकिब अल हसन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, टीम इंडिया, टी20 विश्व कप, रोहित शर्मा, हिन्दी में खेल समाचार

टी20 विश्व कप : शाकिब अल हसन ने दी टॉप टीमों को चेतावनी

बांग्लादेश के बाएं हाथ के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने विश्व कप से पहले टॉप टीमों को कड़ी चेतावनी दी है। शाकिब ने कहा कि बांग्लादेश की टीम अब बदल गई हैं। अब टीम में जीत की मानसिकता आ गई है और इसी वजह से बांग्लादेश सभी टीमों को कड़ी टक्कर देगा। आईपीएल के दूसरे चरण से बांग्लादेश के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा और वो अपना अनुभव टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ शेयर कर सकते हैं। बांग्लादेशी टीम विश्व कप से पहले कम से कम 15-16 दिनों के लिए ओमान में रहेगी। इससे हमें वहां की कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालने का अच्छा मौका मिलेगा। बांग्लादेश ने हाल ही अपने देश में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 और न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था।

ये भी पढ़े :

# मीडिया के निशाने पर आए शास्त्री ने किया पलटवार, कहा-पूरा देश खुला है, गावस्कर ने भी किया बचाव

# ‘बबीता जी’ भड़कीं, कहा-खुद को भारत की बेटी कहने में आती है शर्म, कृति ने खरीदी यह लग्जरी कार

# रोजाना 7000 स्टेप्स चलने से मौत का खतरा 50 से 70% तक कम, नई स्टडी में दावा

# इतनी महंगी टी-शर्ट पहनने के बाद ट्रोल हुईं करीना कपूर खान, फिर से शुरू की इस फिल्म की शूटिंग

# MP News: खजाने की लालच में बदमाशों ने खोद डाला पूरा मंदिर, कुछ नहीं मिला तो 5000 रुपए लूटकर भागे

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com