25 साल बाद भारतीय कप्तान के रूप में एशिया कप में रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड
By: Rajesh Bhagtani Fri, 15 Sept 2023 11:32:55
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा डक पर आउट हो गए। इस मैच में उन्होंने दो गेंदों का सामना किया और सिल्वर डक पर आउट हो गए। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने एशिया कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ डक पर आउट होते ही रोहित शर्मा ने एशिया कप मे बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया।
रोहित शर्मा ने भुवी और हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ डक पर आउट हुए और वह एशिया कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा एशिया कप में तीसरी बार डक पर आउट हुए। इससे पहले एशिया कप में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या दो-दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
3 – रोहित शर्मा
2 – भुवनेश्वर कुमार
2 – हार्दिक पंड्या
25 साल के बाद एशिया कप में भारतीय कप्तान डक पर हुआ आउट
एशिया कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब कोई कप्तान डक पर आउट हुए। रोहित शर्मा एशिया कप में बतौर कप्तान डक पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले साल 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप
वेंगसरकर 2 गेंदों का सामना करके शून्य पर आउट हो गए थे। वही इसके बाद यानी 25 साल के बाद रोहित शर्मा 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ दो गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर आउट हो गए।
एशिया कप में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान
0(2) – दिलीप वेंगसरकर बनाम पाकिस्तान, 1988
0(2) – रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश, 2023